Best Teacher’s Day 2025 Shayari: गुरु को समर्पित एक खास दिन! टीचर को भेजें ये शायरी

  •  
  • Publish Date - September 2, 2025 / 01:16 PM IST,
    Updated On - September 2, 2025 / 01:16 PM IST

Image Source: IBC24

HIGHLIGHTS
  • शायरी और मैसेज से दिन को खास बनाया जाता है।
  • यह दिन डॉ. राधाकृष्णन को समर्पित है।
  • दुनिया के कई देशों में अलग तारीख को शिक्षक दिवस होता है।

Best Teacher’s Day 2025 shayari: हर साल 5 सितंबर को टीचर्स डे मनाया जाता है। इस दिन की तैयारी बच्चे बहुत ही खुश होकर करते हैं। इस दिन कई बच्चे अपने टीचर को गिफ्ट देते हैं, वहीं कुछ इस दिन को खास बनाने के लिए उन्हें ग्रीटिंग कार्ड्स या मैसेज भेजते हैं। अगर आपकी भी कोई पसंदीदा टीचर है जिनका आप धन्यवाद करना चाहते हैं और उनके लिए टीचर्स डे को खास बनाना चाहते हैं तो, यहां देखिए टीचर्स डे के लिए बेस्ट शायरी।

क्यों मनाया जाता है 5 सितंबर को ही?

विश्व के कई देशों में शिक्षकों (गुरुओं) को विशेष सम्मान देने के लिये ये दिन सेलिब्रेट किया जाता है। भारत के भूतपूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन भारत में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। उन्होंने एक बार अपने छात्रों से उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की इच्छा जताई थी तब से इस दिन को हर साल ऐसे ही सेलिब्रेट किया जाता है, दुनिया के 100 से ज्यादा देशों में अलग-अलग तारीख पर शिक्षक दिवस मनाया जाता है। लेकिन भारत में इसको 5 सितंबर को ही मानाने की परंपरा रही है।

Read More: Pyre Movie Latest News: भारतीय फिल्म “पायर” की अमेरिका में धूम, इन तीन बड़े शहरों में होगा प्रीमियर, बनी ये रिकॉर्ड अपने नाम करने वाली पहली फिल्म

Best Teacher’s Day 2025 shayari: इस शिक्षक दिवस पर अपने शिक्षकों के लिए ग्रीटिंग कार्ड या पत्र लिखें, जिसमें उनकी प्रेरणा और सम्मान को दर्शाने वाली खूबसूरत शायरियाँ शामिल हों, जिससे उनका दिल जीत सकें। नीचे कुछ आकर्षक शिक्षक दिवस शायरियाँ हैं, जिन्हें आप अपने टीचर्स को भेज सकते हैं।

1. गुरु वह दीप हैं जो राह दिखाते,
ज्ञान से जीवन को रोशन बनाते।
2. शिक्षा ही सबसे बड़ा दान है,
और शिक्षक उसका सम्मान है।
3. गुरु की महिमा सबसे निराली,
उनसे ही सजी है हर शिक्षा की थाली।
4. जितना सीखा है, सब आपका करम है,
गुरु बिना जीवन अधूरा सा मरम है।
5.गुरु का दर्जा भगवान से ऊँचा बताए,
क्योंकि वही तो हमें भगवान तक पहुँचाए।
6. डाँट में छुपा स्नेह होता है,
गुरु का हर शब्द उपदेश होता है।
7. हर कदम पर जो राह दिखाए,
वही सच्चा गुरु कहलाए।
8. आपके आशीर्वाद से पाया उजियारा,
वरना जीवन होता अंधियारा।
9. गुरु की नज़रों में जो प्यार मिलता है,
वो माँ-बाप से भी दुगुना संवार मिलता है।
10.शिक्षक सिर्फ किताबें नहीं, जीवन पढ़ाते हैं,
हर मुश्किल में राह बनाते हैं।
11.गुरु का स्थान सबसे महान,
क्योंकि उनके संग बनता है पहचान।
12. शिक्षक दिवस पर यही कहना है,
हर छात्र का पहला भगवान है  “गुरु” रहना है।
Read More: Jyoti Singh: ‘विरोधियों को माफ करते हो, पर मुझे क्यों नजरअंदाज?’ सोशल मीडिया पर छलका पवन सिंह की पत्नी का दर्द, भावुक पोस्ट कर कही ये बात

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन कौन थे?

डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन भारत के पूर्व राष्ट्रपति और महान शिक्षक थे।

इस दिन को कैसे खास बनाया जा सकता है?

अपने पसंदीदा टीचर को शायरी, कार्ड, मैसेज या धन्यवाद देकर।