हेयरी आर्मपिट्स दिखाकर इस मॉडल ने कमाए 3 करोड़ रुपए, कराना चाहती है न्यूड फोटोशूट

Hairy armpit earns Rs 3 crore, wants to do nude photoshoot : हेयरी आर्मपिट्स दिखाकर इस मॉडल ने कमाए 3 करोड़ रुपए, कराना चाहती है न्यूड फोटोशूट

  •  
  • Publish Date - December 3, 2022 / 07:13 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:24 PM IST

Social Media Viral Image : नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर आए दिन ऐसी तस्वीरें सामने आती रहती है जो हमें सोचने पर मजबूर कर देती है। हाल ही में एक 28 वर्षीय मॉडल ने अपनी हेयरी आर्मपिट्स की फोटो शेयर कर 3 करोड़ रुपए कमा लिए हैं। आप सोच रहे होंगे ऐसे कैसे? आजकल तो विदेशों समेत भारत में भी महिलाएं बॉडी हेयर्स को प्राउडली शो करती हैं। तो चलिए हम आपको बताते हैं इसके पीछे की कहानी बताते हैं।

दरअसल 28 वर्षीय मॉडल फेनेला फॉक्स वॉरसेस्टर मिडलैंड्स की निवासी है। फेनेला को अपने हेयरी आर्मपिट्स बेहद पसंद हैं क्योंकि इसी के चलते फेनेला को काफी प्रसिद्धि हासिल हुई है। बता दें फेनेला एडल्ट कंटेंट प्लेटफॉर्म ज्वॉइन करने से पहले साल 2014 में कैम गर्ल बनी थी। इसके अलावा फेनेला अपनी निजी जिंदगी के बारे में बताती हैं कि उन्होंने 2017 के बाद से अबतक सिर्फ दो बार ही सेक्स किया है।

Read More : Rajya Sabha Polls : राजीव शुक्ला और रंजीत रंजन ने राज्यसभा के लिए दाखिल किया नामांकन, CM बघेल, PL पुनिया रहे

मेरे लिए पूरी तरह से लाइफ चेंजिंग था ये फैसला

बता दें आर्मपिट का फेनेला की डेटिंग लाइफ पर काफी बुरा असर पड़ा। इसके बावजूद वह अपने आर्मपिट्स के बालों को शेव नहीं कराना चाहती है। फेनेला ने कहा कि यह सोचकर काफी बुरा महसूस होता है कि पुरुषों पर बॉडी हेयर्स की शेविंग को लेकर कोई प्रेशर नहीं डाला जाता लेकिन महिलाओं के लिए ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। फेनेला ने कहा यह एक बहुत बड़ा डबल स्टैंडर्ड है जिसे हमें चैलेंज करना चाहिए। फेनेला ने बताया, शेविंग ना करना मेरे लिए पूरी तरह से लाइफ चेंजिंग था और मैं चाहती हूं कि सभी महिलाओं को अपने बॉडी हेयर्स को दिखाने में किसी तरह की शर्म नहीं आनी चाहिए।

 

Read More : ब्लू वेलवेट गाउन में कहर ढाह रही है नोरा, तस्वीरें देख कर फैंस ने कह डाली ये बात

इनकी वजह से मैं खुद को काफी सेक्सी महसूस करती हूं

एक इंटरव्यू में फेनेला ने ये बताया कि, ‘सोशल मीडिया पर लोग मुझे घिनौनी, गंदी और आलसी कहते हैं। इसके अलावा मुझे जान से मारने की धमकी भी मिली हैं।’ वहीं, कुछ लोगों ने मुझसे यह भी कहा कि मैं हमेशा सिंगल ही रहूंगी और मुझे कभी कोई आदमी नहीं मिल पाएगा। फेनेला ने कहा , ‘मुझे अपने हेयरी आर्मपिट्स काफी ज्यादा पसंद हैं और इनकी वजह से मैं खुद को काफी सेक्सी महसूस करती हूं।’

Read More : घर में अकेली पाकर ससुर ने किया बहू से दुष्कर्म, कोर्ट ने इस शर्त पर दी अग्रिम जमानत, कही ये बात

पैरेंट्स ने दिया साथ

फेनेला ने बताया कि इसके लिए उसके पेरेंट्स ने भी उसका बहुत साथ दिया है। इसके अलावा फेनेला ने यह भी कहा कि, ‘मैं अपनी बॉडी को लेकर काफी ज्यादा कॉन्फिडेंट हूं। मुझे नेकेड रहना पसंद है और मैं आगे इस तरह के इवेंट्स और न्यूड फॉटो शूट भी करवाना चाहती हूं।’

Read More : ज्ञानवापी मस्जिद: सर्वे का नया वीडियो हुआ वायरल, दिखा शिवलिंग जैसी गोल आकृति और ये चिह्न