Trending Viral Bride Dance video Kab tak jawani CHhupaogi rani
Trending Viral wedding Dance Video: देश में शादियों का माहोल जारी हैं, कहीं आसमान में जयमाला पहनाई जा रही है तो कहीं पंडित जी का स्वैग से शादी के मंत्रों का वीडियो वायरल हो रहा, इस शीदी के सीजन में सारे वायरल वीडियो एक तरफ और डांसिंग वीडियो का क्रेज एक तरफ नजर आ रहा है। पिछले महीने मेरा दिल ये पुकारे गाने के बाद एक और डांसिंग वीडियो सामने आया है, इस वीडियो में दूल्हा खुद दुल्हन के घर के सामने एक सुपर हिट गाने पर डांस करता नजर आ रहा है।
वायरल हो रहे वीडियो में हम देख सकते हैं कि दूल्हा, अपनी दुल्हन के घर के सामने “मुझसे शादी करोगी” गाने पर शानदार पर्फॉर्मेंश देता नजर आ रहा है। वहीं दूल्हे के साथ आए परिवार और रिश्तेदारों ने भी दूल्हे का नाचने में खूब सपोर्ट किया है।
Read More: 76 फीसदी आरक्षण पर क्या करेगी सरकार? राज्यपाल अनुसुइया ने सरकार पर उठाया सवाल
Trending Viral wedding Dance Video वीडियो देखने पर मालूम होता है कि ये विदाई के समय का वीडियो है, जब दुल्हन को विदा करने करके कन्या पक्ष उदास नजर आता हैं लेकिन यहां का माहोल कुछ और ही है। दूल्हे का डांस देख सबकी आंखे फटी की फटी रह गई। घर वाले चौंक जाएं तो चलिए वो भी सही बात लेकिन एक व्यक्ति अपनी एक्टिवा खड़ी करके डांस देख रहा है।
Read More:Ishaan Kishan ने रचा इतिहास, तोड़ दिया सचिन, सहवाग और गौतम गंभीर का यह Record…
वायरल वीडियो को शादी ब्याह इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया गया है। जिसमें अभी तक 56 हजार से अधिक लाइक आ चुके है। लाइक के साथ वीडियो में दमदार कमेंट भी देखने को मिला हैं, एक यूजर ने लिखा कि “मजे तो एक्टिवा वाले के है” ।