papa ki viral video funny Instagram Reels
Viral Video: पापा की परियों से आप सब परिचित ही होंगे। चाहे इंस्टाग्राम हो या फिर किलो ग्राम, पापा की परियों का काम करने का अंदाज काबिल -ए- तारीफ होता हैं। वो राह चलते किसी को भी ठोक के दूसरे की गलती बता देती हैं। पापा के परियों के बारें यदि कोई बड़ी किताब लिखी जाएगी तो यकीनन बहुत सारी लड़कियों को अपना टैलेंट दिखाने का मौका मिलेगा। मौके को लेकर एक वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा हैं। जिसमें माता जी कुटाई के बाद पापा की परी ने गजब के पोज दिए हैं।
Viral Video सोशल मीडिया में वायरल हो रहे वीडियो को देख आप सच में भावुक हो जाएंगे। मन करेगा कि सामने होता तो कंधा दे देता लेकिन इंड तक वीडियो को देखे बिना इसका सार समझ में नहीं आएगा। वीडियो में हम देख सकते हैं कि एक लड़की रो रही हैं। वह फूट फूट कर जोर जोर से रो रही हैं। लेकिन दूसरे ही पल जब कैमेरा उसके सामने आता हैं।
तब वह रोना भूल खूब सूरत पोज देने लगती हैं। वीडियो देख आपको इस बात का यकीन हो जाएगा कि लड़कियों को ड्रामा क्वीन क्यों कहा जाता है। वीडियो देख आपकी हंसी नहीं थमने वाली हैं। सेल्फी लवर गर्ल का ये वीडियो सोशल मीडिया में जमकर देखा गया है। इसे इंस्टाग्राम पर हजारों लाइक और व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो butterfly__mahi नाम के हैंडल से भी साझा किया गया है।