Wedding viral video: जयमाला से पहले आ धमकी महिला, दूल्हे की स्टेज पर खोली पोल, ढोल नगाड़े बंद..घराती सन्न

Wedding viral video: पहली वाली महिला ने आरोप लगाया कि यह दूसरी शादी करने जा रहा है।2022 में मुझसे शादी किया, लाखों रुपये मुझसे लेकर खर्च किया, अब बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर रहा है।

  •  
  • Publish Date - November 19, 2025 / 03:54 PM IST,
    Updated On - November 19, 2025 / 03:55 PM IST

Wedding viral video, @Abhimanyu1305 X post

HIGHLIGHTS
  • बगैर तलाक दिए दूसरी शादी : महिला
  • लाखों रुपये मुझसे लेकर खर्च किया : महिला
  • 2022 में मुझसे शादी किया : महिला

Wedding viral video: सोशल मीडिया में एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है इस वीडियो में एक महिला शादी कर रहे युवक और युवती के पास पहुंचती है। उसके हाथ में शादी की फोटो हैं। महिला का आरोप है कि युवक बगैर तलाक दिए दूसरी शादी कर रहा है।

वीडियो में देख सकते हैं कि जयमाला पड़ने ही वाला था कि दूसरी वाली आ गयी, ढोल नगाड़े सब बन्द हो गए, बाराती, घराती सब सन्न हो गए। पहली वाली महिला ने आरोप लगाया कि यह दूसरी शादी करने जा रहा है।2022 में मुझसे शादी किया, लाखों रुपये मुझसे लेकर खर्च किया, अब बिना तलाक लिए दूसरी शादी कर रहा है।

पहली पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप

बस्ती में ये मामला दिखाता है कि व्यक्तिगत रिश्तों में धोखा और झगड़े बड़े विवाद का रूप ले सकते हैं। पहली पत्नी के आरोप गंभीर हैं और कानून के तहत इसकी जांच और कानूनी कार्रवाई जरूरी है ताकि किसी का हक़ और न्याय सुरक्षित रहे।

इस वीडियो पर लोग तरह तरह से कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि ”जो भी है गलत है लेकिन अब तक ये महिला कहां थी जब शादी तय हुई तो क्या इनको नहीं मालूम हुआ ? 2022 में शादी हुई तो क्या ये साथ नहीं रहते थे? जब लड़के के मां बाप पहली शादी में मौजूद थे तो ये दूसरी शादी क्यों तय हुई या फिर कोई साजिश हो रही हो?

वहीं एक अन्य यूजर लिखता है कि ‘क्या सच में हर लव मैरिज का अंत ऐसे ही होता है? यदि यही सच है तो लानत है ऐसी शिक्षा दिक्षा लव प्यार वार धन दौलत पर’।

यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है।