ट्रक से टकराई क्रिकेट खिलाड़ियों से भरी बस, चार खिलाड़ी और कोच घायल, इलाज के लिए ले जाय गया अस्पताल
Women cricketer injured in road accident : एक तरफ जहां क्रिकेट प्रेमियों पर T20 वर्ल्ड कप का खुमार चढ़ा हुआ है
3 people died in accident
नई दिल्ल : Women cricketer injured in road accident : एक तरफ जहां क्रिकेट प्रेमियों पर T20 वर्ल्ड कप का खुमार चढ़ा हुआ है, इसी बीच भारतीय क्रिकेट के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार खिलाडियों से भरी बस और ट्रक के बीच टक्कर हो गई। इस हादसे में चार खिलाड़ी और टीम मैनेजर घायल हो गई है। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है।
महिला क्रिकेट टीम की बस हुई दुर्घटनाग्रस
Women cricketer injured in road accident : बता दें कि, यह हादसा आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम शहर में हुआ है। यहां बड़ौदा महिला क्रिकेट टीम की बस लॉरी के चपेट में आ जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में महिला खिलाड़ी केशा पटेल, अमृता जोसेफ, प्रज्ञा रावत और निधि धमुनिया घायल हो गई हैं। वहीं टीम की मैनेजर नीलम गुप्ते को भी चोट आई है।
ड्राइवर सीट के साइड का हिस्सा हुआ बुरी तरह क्षतिग्रस्त
Women cricketer injured in road accident : बताया जा रहा है कि यह दुर्घटना इतनी भयानक थी की ड्राइवर सीट के साइड का हिस्सा बुरी तरह टूट गया। वहीं घटना के बाद सड़क पर चारो ओर कांच ही कांच बिखरे नजर आए। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और घायलों को तुरंत अस्पताल के लिए रवाना किया।
चार खिलाड़ी और एक कोच घायल
Women cricketer injured in road accident : विशाखापत्तनम पुलिस ने दुर्घटना के बाद कहा, विशाखापत्तनम के ज्ञानपुरम में सुबह महिला क्रिकेट टीम की बस एक लॉरी से टकराकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में चार खिलाड़ी और एक कोच घायल हुए हैं। सभी घायलों को एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुरूआती इलाज के बाद वे वडोदरा के लिए निकल गए हैं।

Facebook



