Mike Tyson vs Jake Paul Match Details : 58 साल के माइक टायसन एक बार फिर उतरेंगे बॉक्सिंग रिंग में, कहां और किससे होगी फाइट जानें यहां

Mike Tyson vs Jake Paul Match Details : 18 अगस्त को यहां जब माइक टायसन से पूछा गया कि वह जैक पॉल से मुकाबला क्यों करना चाहते हैं तो उन्होंने

  •  
  • Publish Date - August 19, 2024 / 04:58 PM IST,
    Updated On - August 19, 2024 / 04:58 PM IST

Mike Tyson vs Jake Paul Match Details

नई दिल्ली : Mike Tyson vs Jake Paul Match Details : अमेरिका के दिग्गज बॉक्सर माइक टायसन किसी पहचान के मोहताज नहीं है। उनके फैंस हमेशा उनकी हर एक छोटी बड़ी अपडेट के इंतजार में रहते हैं। इसी बीच माइक टायसन के फैंस के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। माइक टायसन 58 साल के हैं और सेहत से जुड़ी चिंताओं के कारण रिंग में उनकी वापसी को स्थगित करना पड़ा था लेकिन ये मुक्केबाज फिर से दस्ताने पहनने के लिए तैयार है। एक समय दुनिया के सबसे खतरनाक मुक्केबाज रहे टायसन फिर से रिंग में उतर कर खुद को खतरे में डाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें : Jharkhand CM Candidate 2024 : चम्पाई होंगे BJP का CM चेहरा!.. झारखंड चुनाव में आखिर किस तरह मिलेगा फायदा? क्या हैं मोदी-शाह की रणनीति? यहां पढ़े

जैक से इसलिए फाइट करना चाहते हैं टायसन

Mike Tyson vs Jake Paul Match Details : बीते रविवार यानी 18 अगस्त को यहां जब माइक टायसन से पूछा गया कि वह जैक पॉल से मुकाबला क्यों करना चाहते हैं तो उन्होंने तपाक से जवाब दिया। टायसन ने खचाखच भरे प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,‘‘क्योंकि मैं ऐसा कर सकता हूं। क्या मेरे अलावा कोई और है जो ऐसा कर सकता है। इस मुकाबले में मेरे अलावा और कौन लड़ेगा।’’

कब और कहां होगा मुकाबला

इस दौरान फैंस ने टायसन के समर्थन में नारे लगाए जबकि पॉल की हूटिंग की। टायसन और पॉल के बीच की यह मुकाबला पहले 20 जुलाई को होना था।टायसन को अल्सर की समस्या होने के कारण इसे टाल दिया गया था। ये मुकाबला अब 15 नवंबर को टेक्सासके आर्लिंगटन के एटीएंडटी स्टेडियम में होगा। माइक टायसन ने कहा कि अब वह अच्छा महसूस कर रहे हैं और उन्होंने 2 या 3 हफ्ते पहले प्रैक्टिस शुरू कर दी है। उन्होंने कहा,‘‘और सुनो मैं पूरी तरह से तैयार हूं।’’

यह भी पढ़ें : Statue Of Union Video : अमेरिका में किया गया हनुमान जी की 90 फीट ऊंची प्रतिमा का उद्घाटन, स्टैचू ऑफ यूनियन का नजारा देख खुश हुए लोग

जैक पॉल ने कही ये बात

Mike Tyson vs Jake Paul Match Details : उधर जैक पॉल नही कहा कि, उन्हें लगता है कि वो महान बॉक्सर मुहम्मद अली की तरह है। यूट्यूबर से बॉक्सर बने पॉल से जब उनके क्रिटिक्स के बारे में सवाल किया गया तब उन्होंने कहा, “आखिर में लोगों को पास जरूर कुछ कहने को हाता है। मैं जो हूं, इसलिए ऐसा है, मैंने सभी को गलत साबित कर दिया था। इस बात को याद रखें कि प्यार किए से पहले सबसे ज्यादा नफरत और आलोचना झेलने वाले बॉक्सर मोहम्मद अली थे।”

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp