अद्वैत पागे और कुशाग्र रावत 1500 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में सातवें और आठवें स्थान पर

अद्वैत पागे और कुशाग्र रावत 1500 मीटर फ्रीस्टाइल तैराकी में सातवें और आठवें स्थान पर

  •  
  • Publish Date - August 4, 2022 / 02:13 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:20 PM IST

बर्मिंघम, तीन अगस्त ( भाषा ) भारतीय तैराक अद्वैत पागे और कुशाग्र रावत राष्ट्रमंडल खेलों में पुरूषों की 1500 मीटर फ्रीस्टादल स्पर्धा में क्रमश: सातवें और आठवें स्थान पर रहे ।

पागे ने 15 : 32 . 36 का समय निकाला जबकि रावत ने 15 : 42 . 67 का समय लिया ।

इसके साथ ही तैराकी में भारतीय चुनौती का भी अंत हो गया ।

भाषा मोना

मोना