अहलावत संयुक्त 25वें स्थान पर, शुभंकर कट से चूके

अहलावत संयुक्त 25वें स्थान पर, शुभंकर कट से चूके

  •  
  • Publish Date - August 9, 2025 / 06:22 PM IST,
    Updated On - August 9, 2025 / 06:22 PM IST

एबेरडीन (स्कॉटलैंड), नौ अगस्त (भाषा) भारतीय गोल्फर वीर अहलावत ने यहां डीपी वर्ल्ड टूर पर नेक्सो चैंपियनशिप के दूसरे दौर में इवन पार के कार्ड के साथ कट हासिल किया।

अहलावत ने अपने पहले दौर के 73 के कार्ड में 72 के कार्ड का इजाफा किया जिससे दो दिन में उनका स्कोर एक ओवर हो गया। इससे वह संयुक्त 25वें स्थान पर हैं।

अहलावत ने दूसरे दौर में तीन बर्डी लगाईं और तीन बोगी कर बैठे।

वहीं साथी भारतीय शुभंकर शर्मा (75-80) कट हासिल करने से चूक गए। वह लगातार 10वें टूर्नामेंट में कट से चूक गए।

भाषा नमिता पंत

पंत