अक्षय भाटिया संयुक्त छठे स्थान पर रहे

अक्षय भाटिया संयुक्त छठे स्थान पर रहे

  •  
  • Publish Date - August 11, 2025 / 05:52 PM IST,
    Updated On - August 11, 2025 / 05:52 PM IST

मेम्फिस (अमेरिका), 11 अगस्त (भाषा) अक्षय भाटिया अंतिम दौर में एक अंडर 69 के स्कोर से फेडएक्स सेंट ज्यूड गोल्फ चैंपियनशिप में संयुक्त रूप से छठे स्थान पर रहे।

भाटिया का कुल स्कोर 10 अंडर रहा।

जस्टिन रोज ने अंतिम दौर में तीन अंडर 67 के स्कोर खिताब जीता। उन्होंने प्ले ऑफ में जेजे स्पॉन (65) को पछाड़ा जिन्होंने अंतिम दौर में शानदार प्रदर्शन करते हुए पांच अंडर का स्कोर बनाया।

भारतीय-ब्रिटिश गोल्फर आरोन राय संयुक्त रूप से 22वें स्थान पर रहे।

भाषा सुधीर आनन्द

आनन्द