लेहेका को हराकर अल्काराज अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में, पेगुला भी जीती

लेहेका को हराकर अल्काराज अमेरिकी ओपन सेमीफाइनल में, पेगुला भी जीती

  •  
  • Publish Date - September 3, 2025 / 11:14 AM IST,
    Updated On - September 3, 2025 / 11:14 AM IST

न्यूयॉर्क, तीन सितंबर (एपी) स्पेन के कार्लोस अल्काराज ने जिरि लेहेका को 6 . 4, 6 . 2, 6 . 4 से हराकर अमेरिकी ओपन पुरूष एकल वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया ।

दो साल पहले यहां अपना पहला ग्रैंडस्लैम खिताब जीतने के बाद से अल्काराज हार्डकोर्ट पर पहली बार ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में पहुंचे हैं ।

अब उनका सामना टेलर फ्रिट्ज या नोवाक जोकोविच से होगा जिन्होंने उन्हें आस्ट्रेलियाई ओपन क्वार्टर फाइनल में हराया था । अगर अल्काराज अमेरिकी ओपन खिताब जीतते हैं तो एटीपी रैंकिंग में यानिक सिनेर को पछाड़कर शीर्ष पर काबिज हो जायेंगे ।

महिला वर्ग में जेसिका पेगुला ने बारबोरा क्रेसिकोवा को 6 . 3, 6 . 3 से हराकर अपने कैरियर के दूसरे ग्रैंडस्लैम सेमीफाइनल में जगह बनाई । वह पिछले साल यहां फाइनल में एरिना सबालेंका से हार गई थी । इस बार सबालेंका से उनका सामना सेमीफाइनल में होगा क्योंकि मार्केटा वोंड्रूसोवा ने चोट के कारण सबालेंका को वॉकओवर दे दिया ।

आस्ट्रेलियाई ओपन के चौथे दौर में, फ्रेंच ओपन के तीसरे और विम्बलडन के पहले दौर से बाहर होने वाली पेगुला बिना कोई सेट गंवाये अमेरिकी ओपन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली सेरेना विलियम्स ( 2011 से 2014) के बाद पहली महिला खिलाड़ी हैं ।

अन्य मुकाबलों में दो साल बाद ग्रैंडस्लैम में लौटी अमेरिकी धुरंधर वीनस विलियम्स और लैला फर्नांडिज की जोड़ी महिला युगल क्वार्टर फाइनल में शीर्ष वरीयता प्राप्त टेलर टाउनसेंड और कैटरीना सिनियाकोवा से 1 . 6, 2 . 6 से हारकर बाहर हो गई ।

एपी

मोना

मोना