लंदन, 25 जून (एपी) कार्लोस अल्काराज ने रविवार को यहां क्वींस क्लब चैम्पियनशिप के फाइनल में जीत दर्ज कर ग्रासकोर्ट पर अपना पहला एटीपी खिताब जीता और फिर से शीर्ष रैंकिंग पर पहुंच गये जिससे वह अगले महीने विम्बलडन टेनिस ग्रैंडस्लैम में शीर्ष वरीय के तौर पर प्रवेश करेंगे।
पहले सेट में कई बार जूझने के बावजूद अल्काराज फाइनल में एलेक्स डि मिनॉर को 6-4, 6-4 से हराकर साल का अपना पांचवां खिताब जीतने में सफल रहे जो उनकी कुल 11वीं ट्राफी है।
इससे स्पेन का यह खिलाड़ी रैंकिंग में नोवाक जोकोविच से आगे पहुंच गया और इससे पुष्टि हो गयी कि विम्बलडन में यह अमेरिकी चैम्पियन सर्बियाई खिलाड़ी को कड़ी चुनौती पेश करेगा।
एपी नमिता आनन्द
आनन्द