अर्नी एल्स ने जीता खिताब, फ्यूरिक रिकार्ड से चूके

अर्नी एल्स ने जीता खिताब, फ्यूरिक रिकार्ड से चूके

  •  
  • Publish Date - October 12, 2020 / 05:00 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:48 PM IST

कैरी (अमेरिका), 12 अक्टूबर (एपी) अर्नी एल्स ने अंतिम दो होल में बर्डी बनाकर आखिरी दौर में छह अंडर 66 का कार्ड खेला और कोलिन मोंटेगोमेरी को एक शॉट से पीछे छोड़कर एसएएस गोल्फ चैंपियनशिप का खिताब जीता।

जिम फ्यूरिक के पास पीजीए टूर चैंपियनशिप की पहली तीन प्रतियोगिताओं को जीतने वाला पहला खिलाड़ी बनने का मौका था लेकिन उन्होंने अंतिम दौर में 70 का कार्ड खेला और वह आठ अंडर के साथ एल्स से कुल चार शॉट पीछे संयुक्त नौवें स्थान पर रहे।

फ्यूरिक ने इससे पहले वार्विक हिल्स और पेबेल बीच में खिताब जीते थे।

एल्स का यह पिछले दस टूर्नामेंट में दूसरा खिताब है। चार बार के मेजर चैंपियन दक्षिण अफ्रीकी स्टार ने कुल 12 अंडर 204 का स्कोर बनाया।

एपी पंत

पंत