पाकिस्तान और यूएई के बीच एशिया कप मैच का स्कोर

पाकिस्तान और यूएई के बीच एशिया कप मैच का स्कोर

  •  
  • Publish Date - September 17, 2025 / 10:55 PM IST,
    Updated On - September 17, 2025 / 10:55 PM IST

दुबई,17 सितंबर (भाषा) संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) और पाकिस्तान के बीच बुधवार को यहां खेले गए एशिया कप ग्रुप ए मैच का स्कोर इस प्रकार रहा।

पाकिस्तान :

साहिबजादा फरहान बो जोहेब बो सिद्दिकी 05

सईम अयूब का रोहिद बो सिद्दिकी 00

फखर जमां का कौशिक बो सिमरनजीत 50

सलमान आगा का हैदर अली बो पराशर 20

हसन नवाज पगबाधा बो सिमरनजीत 03

खुशदिल शाह का वसीम बो सिमरनजीत 04

मोहम्मद हारिस बो सिद्दिकी 18

मोहम्मद नवाज का वसीम बो सिद्दिकी 04

शाहीन शाह अफरीदी नाबाद 29

हारिस रऊफ रन आउट 00

अतिरिक्त : 13

कुल : 20 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन

विकेट पतन : 1-3, 2-9, 3-70, 4-86, 5-88, 6-93, 7-110, 8-128, 9-146

गेंदबाजी :

सिद्दिकी 4-0-18-4

रोहिद 4-0–36-0

पराशर 4-0-33-1

हैदर अली 4-0-28-0

सिमरनजीत 4-0-26-3

जारी भाषा नमिता

नमिता