एशियन जूनियर चैंपियनशिप, फ्री-स्टाइल रेसलिंग में सचिन राठी ने हासिल किया स्वर्ण

एशियन जूनियर चैंपियनशिप, फ्री-स्टाइल रेसलिंग में सचिन राठी ने हासिल किया स्वर्ण

  •  
  • Publish Date - July 22, 2018 / 01:10 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

नई दिल्ली। भारतीय पहलवान सचिन राठी ने जूनियर एशियन चैम्पियनशिप-2018 के फ्री-स्टाइल रेसलिंग में गोल्ड मेडल जीता है। सचिन ने रविवार को 74 किलोग्राम वर्ग में मंगोलिया के बैट एर्डेने को हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

बता दें कि इससे पहले शनिवार को जूनियर एशियाई कुश्ती में भारत को तीन सिल्वर और एक ब्रॉन्ज मेडल मिले थे। विशाल कालीरमण, सचिन गिरि और नवीन जूनियर एशियाई कुश्ती चैम्पियनशिप के फाइनल में अपने-अपने मुकाबले हार गये। इसके कारण उन्हें सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था। करण ने 65 किलोग्राम भारवर्ग में ब्रॉन्ज जीता। 

वेब डेस्क, IBC24