ICC World Cup 2023 AUS vs AFG
ICC World Cup 2023 AUS vs AFG : ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी क्रिकेट विश्व कप में मंगलवार को यहां अफगानिस्तान को तीन विकेट से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई।
ऑस्ट्रेलिया ने एक समय सिर्फ 91 रनों पर सात विकेट गंवा दिए थे, इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने दोहरा शतक लगाकर अपनी टीम को हारी हुई बाजी जिता दी है।
आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में मंगलवार को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में पांच बार के विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का मुकाबला अफगानिस्तान से हो रहा था। इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने हशमतुल्लाह शाहिदी ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी है। अफगानिस्तान ने एक बदलाव किया, जबकि दो बदलाव ऑस्ट्रेलिया ने किए हैं। अफगानिस्तान की टीम में फजलहक फारुकी की जगह नवीन उल हक खेल रहे थे। वहीं, ऑस्ट्रेलिया ने स्टीव स्मिथ और कैमरोन ग्रीन को बाहर किया है और ग्लेन मैक्सवेल और मिचेल मार्श खेल रहे थे।