बैडमिंटन एशिया जूनियर: दीक्षा और लक्ष्या अंडर-17 फाइनल में, शायना अंडर-15 फाइनल में

बैडमिंटन एशिया जूनियर: दीक्षा और लक्ष्या अंडर-17 फाइनल में, शायना अंडर-15 फाइनल में

  •  
  • Publish Date - October 25, 2025 / 08:24 PM IST,
    Updated On - October 25, 2025 / 08:24 PM IST

चेंगडू, 25 अक्टूबर (भाषा) प्रतिभाशाली शटलर दीक्षा सुधाकर और लक्ष्या राजेश ने शनिवार को यहां बैडमिंटन एशिया अंडर-17 और अंडर-15 चैंपियनशिप के लड़कियों की अंडर-17 स्पर्धा के फाइनल में पहुंचकर भारत के लिए स्वर्ण पदक पक्का कर दिया।

शीर्ष वरीय शायना मणिमुथु के लड़कियों के अंडर-15 फाइनल में पहुंचने से भारत के पास दो स्वर्ण पदक घर लाने का मौका होगा। शनिवार के सेमीफाइनल मैचों से पहले ही भारतीय टीम के पांच पदक पक्के हो चुके थे।

लड़कियों के अंडर-17 के अंतिम चार दौर में दीक्षा ने चीनी ताइपे की युन चियाओ सू को 27 मिनट में 21-8, 21-17 से हराया। इसके बाद लक्ष्या ने जापान की रिया हागा को 21-15, 21-19 से पराजित कर फाइनल में जगह बनाई।

शायना ने चीन की युन जी यी को लगभग एक घंटे तक चले मुकाबले में 21-12, 16-21, 21-16 से मात दी। अब उनका सामना लड़कियों के अंडर-15 फाइनल में जापान की चिहारू टोमिता से होगा।

हालांकि अंडर-17 मिश्रित युगल और अंडर-17 लड़कों के युगल वर्ग में फाइनल में जगह बनाने की भारत की उम्मीदें टूट गईं।

मिश्रित युगल सेमीफ़ाइनल में जंगजीत सिंह काजला और जननिका रमेश चीनी ताइपे के आई एन चांग और यो हान वांग से 17-21, 21-18, 21-16 से हार गए।

इस बीच जगशेर सिंह खंगुरा लड़कों के एकल सेमीफाइनल में चीन के होंग तियान यू से 21-11, 21-16 से हार गए।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द