बार्टी ने गॉफ को हराकर 2022 सत्र की शुरुआत की

बार्टी ने गॉफ को हराकर 2022 सत्र की शुरुआत की

  •  
  • Publish Date - January 5, 2022 / 09:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:45 PM IST

एडीलेड, पांच जनवरी (एपी) आस्ट्रेलिया की शीर्ष रैंकिंग की ऐश बार्टी ने एडीलेड इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट में अमेरिका की 17 वर्षीय कोको गॉफ को तीन सेट तक चले कड़े मुकाबले में हराकर 2022 सत्र की शुरुआत की।

विंबलडन चैंपियन बार्टी ने पहले सेट में दो बार सर्विस गंवायी लेकिन उन्होंने इसके बाद अच्छी वापसी करके 4-6, 7-5, 6-1 से जीत दर्ज की। उन्हें पहले दौर में बाई मिली थी।

इस बीच दूसरी वरीयता प्राप्त आर्यना सबालेंका को 100वीं रैंकिंग की काया जुवान ने 7-6 (6), 6-1 से हराया जबकि शेल्बी रोजर्स ने तीसरी वरीयता प्राप्त मारिया सकारी को 7-6 (5), 2-6, 6-4 से पराजित किया।

रोजर्स क्वार्टर फाइनल में सातवीं वरीयता प्राप्त इलेना राइबाकिना से भिड़ेगी।

इस बीच समर सेट एक टूर्नामेंट में बुधवार को दूसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ने डेस्टेनी ऐवा पर 6-4, 6-2 से जीत के साथ शुरुआत की जबकि मैडिसन ब्रेंगल ने हाओ हिबिनो को 7-6 (3), 7-6 (4) से हराया। ब्रेंगल का अगला मुकाबला तीसरी वरीय वेरोनिका कुडरमेतोवा से होगा जिन्होंने विक्टोरिया कुज़्मोवा को 7-6 (4), 7-6 (6) से हराया।

समर सेट दो टूर्नामेंट में मैडिसन कीज ने हैरी डार्ट को 6-3, 7-6 (2) को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनायी।

एपी पंत नमिता

नमिता