बार्टी ने सिडनी टूर्नामेंट से नाम वापिस लिया, सीधे मेलबर्न रवाना

बार्टी ने सिडनी टूर्नामेंट से नाम वापिस लिया, सीधे मेलबर्न रवाना

  •  
  • Publish Date - January 10, 2022 / 01:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:58 PM IST

Barty withdraws from Sydney tournament : एडीलेड, 10 जनवरी ( एपी ) एडीलेड इंटरनेशनल में एकल और युगल दोनों खिताब जीतने के बाद शीर्ष रैंकिंग वाली ऐश बार्टी ने सिडनी टेनिस क्लासिक से नाम वापिस ले लिया ।

अब वह आस्ट्रेलियाई ओपन के लिये सीधे मेलबर्न जायेंगी । एडीलेड से सीधे मेलबर्न जाना वैसे भी आसान है और 17 जनवरी से शुरू हो रहे साल के पहले ग्रैंडस्लैम में वह तरोताजा रहकर उतरना चाहती है ।

उन्होंने सोमवार को कहा ,‘‘ यह असाधारण सप्ताह रहा है । हमने कई एकल और युगल मैच खेले और कोर्ट पर काफी समय बिताया । आस्ट्रेलिया ओपन के लिये तैयारी अच्छी है ।’’

बार्टी ने एलेना रिबाकिना को 6 . 3, 6 . 2 से हराकर एडीलेड इंटरनेशनल एकल खिताब जीता । युगल में उन्होंने स्टोर्म सैंडर्स के साथ मिलकर खिताब अपने नाम किया ।

मेलबर्न में एक अन्य टूर्नामेंट में चोटी के खिलाड़ी रफेल नडाल ने अमेरिका के मैक्सिम क्रेसी को 7 . 6, 6 . 3 से मात दी । दूसरी वरीयता प्राप्त सिमोना हालेप ने वेरोनिका कुडेरमेटोवा को 6 . 2, 6 . 3 से हराकर खिताब जीता । एडीलेड इंटरनेशनल पुरूष फाइनल में गाएल मोंफिल्स ने कारेन खाचानोव को 6 . 4, 6 . 4 से हराया ।

एपी मोना

मोना