म्यूनिख, 18 अप्रैल (एपी) अमेरिकी खिलाड़ी बेन शेल्टन ने शुक्रवार को यहां बीएमडब्ल्यू ओपन में लुसियानो डारडेरी को हराकर अपने दूसरे क्लेकोर्ट टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
बाईस साल के शेल्टन ने एक साल पहले ह्यूस्टन में खिताब जीता था। इस दूसरे वरीय खिलाड़ी ने डारडेरी को 6-4, 6-3 से हराने के लिए 29 विनर जमाए।
अब फाइनल में जगह बनाने के लिए शेल्टन का सामना अर्जेंटीना के फ्रांसिस्को सेरूंडोलो से होगा जिन्होंने डेविड गॉफिन को 6-2, 6-4 से हराकर अंतिम चार में जगह बनाई।
एपी नमिता आनन्द
आनन्द