नयी दिल्ली, तीन दिसंबर (भाषा) बेंगलुरु ब्लास्टर्स ने बुधवार को यहां लगातार हार से उबरते हुए इंडियन पिकलबॉल लीग (आईपीबीएल) में मुंबई स्मैशर्स पर 4-2 की रोमांचक जीत से खाता खोला।
लीग में शीर्ष पर चल रहे चेन्नई सुपर वारियर्स ने कैपिटल वारियर्स गुड़गांव पर 5-1 की जीत से तीसरी जीत दर्ज की।
दिन का पहला मैच काफी रोमांचक रहा जिसमें एशिया के शीर्ष दो खिलाड़ियों कुआंग दुयोंग (मुंबई) और फुक ह्युन्ह (बेंगलुरु) ने सेंटर कोर्ट पर चमकदार प्रदर्शन किया।
भाषा
नमिता सुधीर
सुधीर