सिंगापुर, छह नवंबर (भाषा) भारतीय गोल्फर गगनजीत भुल्लर बृहस्पतिवार को यहां पहले दौर में पांच अंडर 67 के स्कोर से मोतेई सिंगापुर ओपन में संयुक्त रूप से 10वें स्थान पर हैं।
पहले दौर का खेल अभी पूरा नहीं हुआ है।
भुल्लर ने सात बर्डी की लेकिन दो बोगी भी कर गए।
अन्य भारतीयों में अजितेश संधू (70) संयुक्त 57वें, विराज मादप्पा (71) संयुक्त 79वें, शिव कपूर (72) संयुक्त 98वें स्थान पर और एस चिकारंगप्पा (75) संयुक्त 121वें स्थान पर हैं।
कोरिया के जेयुंगहुन वैंग ने आठ अंडर 64 के स्कोर से बढ़त बना रखी है।
भाषा सुधीर मोना
मोना