आईपीएल 2018 के लिए जहां कई खिलाड़ियों पर करोड़ो रूपए की बोली लगी, बेन स्टोक्स 2018 सीजन के लिए 12 करोड़ रूपए में बिके, पिछले सीजन में भी बेन 14 करोड़ में खरीदे गए थे. भारतीय उद्योग पति कुमार मंगलम बिरला के बेटे आर्यमन विक्रम बिरला को राजस्थान रॉयल्स ने तीस लाख रुपए में खरीदा है, आपको बतादें कुमार मंगलम बिरला की संपत्ति करीब 800 अरब रुपये है.
ये भी पढ़ें- टी-20 सीरीज में रैना की टीम इंडिया में वापसी, युवराज बाहर
An experience I can’t wait for. Looking forward to the season with RR. https://t.co/wamhzy0XNH
— Aryaman Birla (@AryamanBirla) January 29, 2018
ये भी पढ़ें- IPL का खेल, स्टोक्स सबसे महंगे अनसोल्ड रह गए गेल
Thank you for this amazing opportunity @rajasthanroyals ! Looking forward to a great season #HallaBol
— Aryaman Birla (@AryamanBirla) January 28, 2018
ये भी पढ़ें- IPL-11 के लिए खिलाड़ियों की नीलामी, सबसे महंगे बिके ये खिलाड़ी..
साल 2017 में आर्यमन विक्रम ने मध्यप्रदेश की टीम से रणजी खेलकर करियर की शुरुआत की थी. विक्रम अब आईपीएल सीजन 2018 में राजस्थान रॉयल की टीम से खेलेंगे. किसी भी किकेटर्स के लिए IPL एक अच्छा प्लेफॉर्म होता है आर्यमन बिरला राजस्थान रॉयल टीम का हिस्सा बनने और काफी अनुभवी खिलाड़ियों के साथ खेलने के मौका मिलने से काफी उत्साहित हैं, उन्होंने इसके लिए राजस्थान रॉयल का आभार व्यक्त किया है.
वेब डेस्क, IBC24