(फोटो के साथ)
कोकराझार (असम), 12 अगस्त (भाषा) बोडोलैंड एफसी ने सोमवार को यहां 133वें डूरंड कप फुटबॉल टूर्नामेंट में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को 4-3 से हराकर नॉकआउट चरण में जगह बनाने की अपनी उम्मीद जीवंत रखी।
जे ब्रह्मा (54वें और 71वें मिनट) ने बोडोलैंड एफसी के लिए दो गोल किए जबकि मितिंगा द्विमारी (दूसरे मिनट) और सिबरा नारजरी (62 वें मिनट) ने एक-एक गोल दागा।
बीएसएफ की ओर से किशोरी (50वें और 69वें मिनट) ने दो जबकि आसिफ (89वें मिनट) ने एक गोल किया।
बोडोलैंड ने ग्रुप ई में अपने अभियान का अंत छह अंक के साथ किया जबकि अपने तीनों मैच गंवाने वाली बीएसएफ की टीम एक भी अंक नहीं जुटा सकी।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द