मुक्केबाज मंदीप जांगड़ा ने चौथा पेशेवर मुकाबला जीता

मुक्केबाज मंदीप जांगड़ा ने चौथा पेशेवर मुकाबला जीता

  •  
  • Publish Date - April 2, 2023 / 03:07 PM IST,
    Updated On - April 2, 2023 / 03:07 PM IST

नयी दिल्ली, दो अप्रैल (भाषा) भारतीय मुक्केबाज मंदीप जांगड़ा ने विस्कोनसिन के मिलवायूकी में अमेरिका के रेयान रेबार को तकनीकी नॉकआउट से हराकर अपना चौथा पेशेवर मुकाबला जीता।

राष्ट्रमंडल खेलों के रजत पदक विजेता मंदीप (29 वर्ष) 2020 में पेशेवर बने थे जिसमें उनका रिकॉर्ड अब 4-0 हो गया है।

अर्जुन पुरस्कार प्राप्त कर चुके मंदीप से हाल में अमेरिका के महान मुक्केबाज रॉय जोंस जूनियर ने अगले तीन साल के लिए पेशेवर सर्किट में मुक्केबाजी के लिये करार किया था।

इससे मंदीप अमेरिका के इस महान मुक्केबाज से जुड़ने वाले देश के पहले मुक्केबाज बन गये। यह जोंस के मार्गदर्शन में उनका पहला मुकाबला था।

भाषा

नमिता मोना

मोना