बुमराह, मंधाना ने कोरोना का टीका लगवाया

बुमराह, मंधाना ने कोरोना का टीका लगवाया

  •  
  • Publish Date - May 11, 2021 / 03:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:17 PM IST

मुंबई , 11 मई ( भाषा ) भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और महिला राष्ट्रीय टीम की सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने कोविड-19 के टीके का पहला डोज लगवा लिया है ।

अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने भी कोविड-19 का टीका लगवा लिया है। इन तीनों ने संबंधित सोशल मीडिया अकाउंट पर अपनी तस्वीर पोस्ट करके लोगों से टीका लगवाने का आग्रह किया है।

बुमराह ने अपनी तस्वीर ट्वीट करके कहा ,‘‘ टीका लग गया । हर कोई सुरक्षित रहे ।’’

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मार्च में घरेलू श्रृंखला में खेलने वाली मंधाना ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीर पोस्ट करके लिखा है, ‘‘कृपया सुरक्षित रहें और टीका लगवाएं। ’’

बुमराह अगले महीने न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल और उसके बाद इंग्लैंड दौरे के लिये भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा हैं ।

इससे पहले छह मई को सलामी बल्लेबाज शिखर धवन ने कोरोना टीके का पहला डोज लगवाया था । उसके बाद कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे, उमेश यादव और ईशांत शर्मा भी टीके लगवा चुके हैं । मुख्य कोच रवि शास्त्री ने मार्च में ही टीका लगवा लिया था ।

भाषा पंत सुधीर

सुधीर