ICC t20 World cup 2026 Teams: इस टीम ने भी कर लिया अगले साल होने वाले वर्ल्डकप के लिए क्वालीफाई.. उलटफेर में है माहिर

कनाडा ने पुरूष टी20 विश्व कप के लिये क्वालीफाई किया

  •  
  • Publish Date - June 22, 2025 / 01:50 PM IST,
    Updated On - June 22, 2025 / 03:10 PM IST

Canada Qualified For The ICC Men's T20 World Cup 2026 || Image- Cricket Chamber file

HIGHLIGHTS
  • 🔹 1. बहामास पर बड़ी जीत से कनाडा ने किया क्वालीफाई
  • 🔹 2. गेंदबाज़ी में कलीम सना और शिवम शर्मा का जलवा
  • 🔹 3. दिलप्रीत बाजवा की तूफानी बल्लेबाज़ी से लक्ष्य हासिल

Canada Qualified For The ICC Men’s T20 World Cup 2026: ओंटारियो: कनाडा की पुरूष क्रिकेट टीम ने अमेरिकी क्वालीफायर में बहामास को सात विकेट से हराकर अगले साल भारत और श्रीलंका में होने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिये क्वालीफाई कर लिया। कनाडा की यह लगातार पांचवीं जीत थी। कनाडा ने पिछले साल वेस्टइंडीज और अमेरिका में हुआ टी20 विश्व कप भी खेला था।

Read More: भारत और किर्गिस्तान के बीच अंडर 23 दोस्ताना मैच गोलरहित ड्रॉ

बीस टीमों के टूर्नामेंट में गत चैम्पियन भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान, आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, आयरलैंड, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान भी खेलेंगे। आईसीसी ने एक बयान में कहा ,‘‘ सात और टीमें अभी इन टीमों से जुड़ेंगी जिनमें से दो यूरोपीय क्वालीफायर ( पांच से 11 जुलाई), दो अफ्रीकी क्वालीफायर ( 19 सितंबर से चार अक्टूबर ) और तीन एशिया ईएपी क्वालीफायर (एक से 17 अक्टूबर ) से आयेंगी।’’

Read Also: सेशेल्स नेशनल डे टूर्नामेंट में छह भारतीय मुक्केबाज फाइनल्स में

Canada Qualified For The ICC Men’s T20 World Cup 2026: कनाडा ने यहां खेले गए क्वालीफायर में 57 रन का लक्ष्य छह ओवरों में हासिल कर लिया। पहले गेंदबाजी करते हुए कनाडा ने स्पिनर कलीम सना और शिवम शर्माके तीन तीन विकेट की मदद से बहामास को 19 . 5 ओवर में आउट कर दिया । इसके बाद दिलप्रीत बाजवा के नाबाद 36 रन की बदौलत लक्ष्य 5 . 3 ओवर में हासिल कर लिया।