लियोन ओपन में कैरोलिन और क्रिस्टीना जीते

लियोन ओपन में कैरोलिन और क्रिस्टीना जीते

  •  
  • Publish Date - March 3, 2021 / 05:48 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:04 PM IST

लियोन, तीन मार्च (एपी) फ्रांस की कैरोलिन गार्सिया ने मंगलवार को हमवतन ओसियाने डोडिन को कड़े मुकाबले में 6-2, 2-6, 6-3 से हराकर लियोन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के दूसरे दौर में प्रवेश किया।

तीसरी वरीय कैरोलिन ने लगभग दो घंटे में यह मुकाबला जीता।

चौथी वरीय फ्रांस की क्रिस्टीना म्लादेनोविच ने रोमानिया की मिहाइला बुजारनेस्क्यु को पहले दौर के मुकाबले में 5-7, 7-5, 6-2 से हराया।

क्रिस्टीना अगले दौर में रूस की मारगरिटा गेस्परयान से भिड़ेंगी जिन्होंने कैटरीना एलेक्सांद्रोवा को 6-4, 6-1 से हराया।

एपी सुधीर

सुधीर