नयी दिल्ली, 12 अगस्त (भाषा) सेंट्रल दिल्ली किंग्स ने दिल्ली प्रीमियर लीग में मंगलवार को यहां आउटर दिल्ली वारियर्स पर 12 रन की जीत दर्ज की।
सेंट्रल दिल्ली की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 161 रन बनाने के बद आउटर दिल्ली वारियर्स को आठ विकेट पर 149 रन पर रोक दिया।
सेंट्रल दिल्ली किंग्स के लिए आदित्य भंडारी ने 27 गेंद में 41 रन की पारी खेली। सिमरजीत सिंह ने आठ गेंद में 19 रन बनाए जिससे टीम प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
वारियर्स की ओर से सिद्धांत शर्मा ने 33 रन देकर तीन जबकि शिवम शर्मा ने 21 रन देकर दो विकेट चटकाए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए वारियर्स की टीम की शुरुआत खराब रही और टीम ने 43 रन पर पांच विकेट गंवा दिए। केशव डबास (64 रन, 45 गेंद) और हर्ष त्यागी (31) ने छठे विकेट के लिए 64 रन जोड़कर पारी को संभाला लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।
किंग्स की ओर से सिमरजीत और मनी ग्रेवाल ने दो-दो विकेट चटकाए।
भाषा सुधीर आनन्द
आनन्द