चेन्नईयन एफसी ने एडविन सिडनी का अनुबंध बढ़ाया

चेन्नईयन एफसी ने एडविन सिडनी का अनुबंध बढ़ाया

  •  
  • Publish Date - April 22, 2021 / 08:41 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:33 PM IST

चेन्नई, 22 अप्रैल (भाषा) इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) की टीम चेन्नईयन एफसी ने गुरुवार को तमिलनाडु के फुटबॉलर एडविन सिडनी वंसपॉल के अनुबंध को बढ़ाने की घोषणा की।

एडविन 2019—20 में चेन्नईयन से जुड़े थे। उन्होंने पहले सत्र में रक्षापंक्ति और मध्यपंक्ति में अहम भूमिका निभायी थी।

एडविन ने कहा, ”चेन्नईयन के साथ पिछले दो वर्षों में मैंने जो कुछ हासिल किया उस पर मुझे गर्व है। आईएसएल में दो बार के चैंपियन क्लब का आगे भी प्रतिनिधित्व करना मेरे लिये बेहद महत्वपूर्ण है। मेरा लक्ष्य लगातार सुधार करना और अच्छा प्रदर्शन करके क्लब की सफलता में योगदान देना है।”

एडविन को 2020—21 के सत्र में जितने भी मौके मिले उनमें उन्होंने अपनी छाप छोड़ी। चेन्नईयन पिछले सत्र में आठवें स्थान पर रहा था।

भाषा पंत

पंत