बेंचिच को हराकर कोको गाफ चाइना ओपन क्वार्टर फाइनल में

बेंचिच को हराकर कोको गाफ चाइना ओपन क्वार्टर फाइनल में

  •  
  • Publish Date - September 30, 2025 / 12:36 PM IST,
    Updated On - September 30, 2025 / 12:36 PM IST

बीजिंग, 30 सितंबर (एपी) अमेरिका की कोको गाफ ने बेलिंडा बेंचिच को 4 . 6, 7 . 6, 6 . 2 से हराकर चाइना ओपन के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया ।

दूसरी वरीयता गाफ का बेंचिच के खिलाफ कैरियर रिकॉर्ड 4 . 2 का हो गया है ।

पुरूष वर्ग में यानिक सिनेर का सामना सेमीफाइनल में एलेक्स डि मिनौर से होगा जबकि लर्नर टियेन की टक्कर दानिल मेदवेदेव से होगी ।

एपी मोना

मोना