Virat kohli centuries: रायपुर में भी तय है किंग का 53वां शतक!.. बुधवार को दूसरे ODI में फिर नजर आएगा रोहित-विराट का तूफ़ान, छत्तीसगढ़िया फैंस हैं तैयार..

Virat kohli centuries: अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। रायपुर में लंबे वक्त के बाद कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला आयोजित हो रहा है।

  •  
  • Publish Date - December 1, 2025 / 02:58 PM IST,
    Updated On - December 1, 2025 / 02:59 PM IST

Virat kohli centuries || Image- ESPN Cricket file

HIGHLIGHTS
  • रांची में रोहित-विराट का तूफानी प्रदर्शन
  • रायपुर में कोहली के 53वें शतक की उम्मीद
  • 3 दिसंबर को दूसरा वनडे

Virat kohli centuries: रायपुर: रविवार को रांची में खेले गए एकदिवसीय क्रिकेट मुकाबले को भारत ने शानदार तरीके से अपने नाम किया। साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के पहले वनडे को 17 रनों से जीतने के बाद टीम इंडिया के हौसले सातवें आसमान पर है। टेस्ट सीरीज में मिली हार के गम से उबरते हुए क्रिकेट फैंस ने भी इस मुकाबले का जमकर लुत्फ उठाया।

यह मैच कई मायनों में खास रहा। फैंस को जिस चीज का सबसे ज्यादा इंतजार होता है, उन्हें वही देखने को भी मिला। रोहित शर्मा और विराट कोहली की जोड़ी ने रांची के स्टेडियम में जमकर बल्लेबाजी की और मैदान के चारों तरफ तूफानी छक्के लगाए। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने जहां 51 गेंदों में 57 रनों की पारी खेली, तो वहीं क्रिकेट के किंग कहे जाने वाले विराट कोहली का बल्ला भी जमकर गरजा। कोहली ने महज 120 गेंदों में ही 135 रन जड़ दिए। उनकी पारी में 11 चौके और 7 शानदार छक्के भी शामिल रहे।

IND vs SA 2nd ODI in Raipur Update: रोहित-कोहली ने तोड़े पुराने रिकॉर्ड

Virat kohli centuries: इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड बने और टूटे। रोहित शर्मा ने एकदिवसीय क्रिकेट में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी के 351 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ दिया, तो वहीं किंग कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ते हुए एकदिवसीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी बन गए।

बहरहाल, अब टीम इंडिया का अगला मुकाबला 3 दिसंबर को रायपुर के शहीद वीर नारायण अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। रायपुर में लंबे वक्त के बाद कोई अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला आयोजित हो रहा है। ऐसे में रायपुर और छत्तीसगढ़ के क्रिकेट फैंस को पूरी उम्मीद है कि तूफानी बल्लेबाजी का जैसा नजारा कोहली और रोहित की जोड़ी ने रांची के मैदान में पेश किया, वैसी ही बल्लेबाजी एक बार फिर से उन्हें रायपुर में देखने को मिलेगी और कोहली यहां अपना 53वां एकदिवसीय शतक जड़ने में कामयाब होंगे।

Raipur Cricket Match Live Updates: डेल स्टेन ने की कोहली की तारीफ

Virat kohli centuries: अपने करियर के सर्वश्रेष्ठ दौर से गुजरने के बाद अधिकांश खिलाड़ी घर पर अपने परिवार और कुत्ते के साथ रहना पसंद करते हैं, लेकिन सैंतीस वर्ष के विराट कोहली अभी भी मैदान पर चुस्ती के साथ दौड़ते और डाइव लगाते देखे जा सकते हैं, और दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज डेल स्टेन खेलने को लेकर उनके इसी जुनून के कायल हैं।

टी20 और टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने वाले कोहली ने दिखाया कि वनडे क्रिकेट में अब भी उनका कोई सानी नहीं है। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे में यहां अपने करियर का 52वां शतक लगाया। स्टेन ने जियोस्टार से कहा, ‘‘जब आप 37 या 38 साल के अधिकांश खिलाड़ियों से बात करते हैं तो वे कहते हैं कि उन्हें घर, अपने कुत्ते, अपने बच्चों को छोड़ना पसंद नहीं है। लेकिन कोहली मानसिक रूप से ऐसी स्थिति में हैं जहां वह पहले की तरह भारत के लिए खेलने के लिए उत्सुक हैं। आप इसे विकेटों के बीच दौड़, फील्डिंग करते और डाइव लगाते हुए देख सकते हैं। वह मानसिक रूप से युवा और तरोताजा हैं और क्रिकेट में बने रहना चाहते हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘कोहली ने पिछले 15–16 साल में 300 से अधिक वनडे खेले हैं, इसलिए वह काफी अनुभव रखते हैं। यह उनके शरीर और दिमाग में है। अगर वह तीन दिन की बारिश के बाद भी यहां पहुंचते तो भी उनकी तैयारी पर कोई असर नहीं पड़ता। वह मानसिक रूप से मजबूत हैं, अच्छी तरह से सोच सकते हैं और गेंद को बल्ले पर आते हुए देख सकते हैं। दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी यही करते हैं।’’ स्टेन ने कहा, ‘‘वह स्वयं पर भरोसा रखते हैं क्योंकि वह पिछले लंबे समय से खेल रहे हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि वह अब भी पहले की तरह खेलने को लेकर उत्साहित रहते हैं।’’

Virat kohli ODI centuries full List: विराट कोहली ODI शतक

क्रमांक स्कोर विपक्ष स्थल तारीख
1 107 श्रीलंका ईडन गार्डन्स, कोलकाता 24-दिसंबर-2009
2 102* बांग्लादेश शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, ढाका 11-जनवरी-2010
3 118 ऑस्ट्रेलिया एपीसीए–वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापत्तनम 20-अक्टूबर-2010
4 105 न्यूजीलैंड नेहरू स्टेडियम, गुवाहाटी 28-नवंबर-2010
5 100* बांग्लादेश शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, ढाका 19-फरवरी-2011
6 107 इंग्लैंड सोफिया गार्डन्स, कार्डिफ 16-सितंबर-2011
7 112* इंग्लैंड फिरोजशाह कोटला, दिल्ली 17-अक्टूबर-2011
8 117 वेस्टइंडीज एपीसीए–वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापत्तनम 02-दिसंबर-2011
9 133* श्रीलंका बेलरिव ओवल, होबार्ट 28-फ़रवरी-2012
10 108 श्रीलंका शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, ढाका 13-मार्च-2012
11 183 पाकिस्तान शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम, ढाका 18-मार्च-2012
12 106 श्रीलंका एमआरआईसी स्टेडियम, हंबनटोटा 21-जुलाई-2012
13 128* श्रीलंका आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो 31-जुलाई-2012
14 102 वेस्टइंडीज क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन 05-जुलाई-2013
15 115 जिम्बाब्वे हरारे स्पोर्ट्स क्लब, हरारे 24-जुलाई-2013
16 100* ऑस्ट्रेलिया सवाई मानसिंह स्टेडियम, जयपुर 16-अक्टूबर-2013
17 115* ऑस्ट्रेलिया वीसीए स्टेडियम, नागपुर 30-अक्टूबर-2013
18 123 न्यूजीलैंड मैकलीन पार्क, नेपियर 19-जनवरी-2014
19 136 बांग्लादेश फतुल्लाह स्टेडियम 26-फ़रवरी-2014
20 127 वेस्टइंडीज एचपीसीए स्टेडियम, धर्मशाला 17-अक्टूबर-2014
21 139* श्रीलंका जेएससीए स्टेडियम, रांची 16-नवंबर-2014
22 107 पाकिस्तान एडिलेड ओवल, एडिलेड 15-फ़रवरी-2015
23 138 दक्षिण अफ्रीका एम. ए. चिदंबरम स्टेडियम, चेन्नई 22-अक्टूबर-2015
24 117 ऑस्ट्रेलिया एमसीजी, मेलबर्न 17-जनवरी-2016
25 106 ऑस्ट्रेलिया मनुका ओवल, कैनबरा 20-जनवरी-2016
26 154* न्यूजीलैंड PCA IS बिंद्रा स्टेडियम, मोहाली 23-अक्टूबर-2016
27 122 इंग्लैंड एमसीए स्टेडियम, पुणे 15-जनवरी-2017
28 111* वेस्टइंडीज सबीना पार्क, किंग्स्टन 06-जुलाई-2017
29 131 श्रीलंका आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो 31-अगस्त-2017
30 110* श्रीलंका आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो 03-सितंबर-2017
31 121 न्यूजीलैंड वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 22-अक्टूबर-2017
32 113 न्यूजीलैंड ग्रीन पार्क, कानपुर 29-अक्टूबर-2017
33 112 दक्षिण अफ्रीका किंग्समीड, डरबन 01-फ़रवरी-2018
34 160* दक्षिण अफ्रीका न्यूแลนด์्स, केपटाउन 07-फ़रवरी-2018
35 129* दक्षिण अफ्रीका सुपरस्पोर्ट पार्क, सेंचुरियन 16-फ़रवरी-2018
36 140 वेस्टइंडीज एसीए स्टेडियम, गुवाहाटी 21-अक्टूबर-2018
37 157* वेस्टइंडीज एसीए–वीडीसीए स्टेडियम, विशाखापत्तनम 24-अक्टूबर-2018
38 107 वेस्टइंडीज एमसीए स्टेडियम, पुणे 27-अक्टूबर-2018
39 104 ऑस्ट्रेलिया एडिलेड ओवल, एडिलेड 15-जनवरी-2019
40 116 ऑस्ट्रेलिया वीसीए स्टेडियम, नागपुर 05-मार्च-2019
41 123 ऑस्ट्रेलिया जेएससीए स्टेडियम, रांची 08-मार्च-2019
42 120 वेस्टइंडीज क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन 11-अगस्त-2019
43 114* वेस्टइंडीज क्वींस पार्क ओवल, पोर्ट ऑफ स्पेन 14-अगस्त-2019
44 113 बांग्लादेश चट्टोग्राम 10-दिसंबर-2022
45 113 श्रीलंका बरसापारा स्टेडियम, गुवाहाटी 10-जनवरी-2023
46 166* श्रीलंका ग्रीनफील्ड स्टेडियम, तिरुवनंतपुरम 15-जनवरी-2023
47 122* पाकिस्तान आर. प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो 11-सितंबर-2023
48 103* बांग्लादेश एमसीए स्टेडियम, पुणे 19-अक्टूबर-2023
49 101* दक्षिण अफ्रीका ईडन गार्डन्स, कोलकाता 05-नवंबर-2023
50 117 न्यूजीलैंड वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई 15-नवंबर-2023
51 100* पाकिस्तान दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम, दुबई 23-फ़रवरी-2025
52 135 दक्षिण अफ्रीका जेएससीए स्टेडियम, रांची 30-नवंबर-2025

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. क्या रायपुर वनडे में विराट कोहली का 53वां शतक संभव है?

हां, रांची जैसे फॉर्म के चलते रायपुर में भी शतक की पूरी उम्मीद है।

Q2. रोहित-विराट की रांची मैच में बल्लेबाजी क्यों खास रही?

दोनों ने मिलकर तूफानी रन बनाए और कई बड़े रिकॉर्ड तोड़ डाले।

Q3. डेल स्टेन ने कोहली की किस बात की प्रशंसा की?

कोहली की फिटनेस, ऊर्जा, मानसिक मजबूती और खेलने के जुनून की प्रशंसा की।