क्रिकेट प्रशासन में आने में मुझे नहीं है गुरेज, लेकिन अभी नहीं- अफरीदी | Cricket may come into administration in future but not now: Afridi

क्रिकेट प्रशासन में आने में मुझे नहीं है गुरेज, लेकिन अभी नहीं- अफरीदी

क्रिकेट प्रशासन में आने में मुझे नहीं है गुरेज, लेकिन अभी नहीं- अफरीदी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:40 PM IST, Published Date : November 20, 2020/8:32 am IST

नई दिल्ली। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी का कहना है कि क्रिकेट प्रशासन में आने से उन्हें कोई गुरेज नहीं हैं और भविष्य में वह इसमें हाथ आजमा सकते हैं लेकिन अभी उनका लक्ष्य यह नहीं है। अफरीदी ने कहा कि वह पाकिस्तानी क्रिकेट को शिखर पर देखना चाहेंगे और इसके लिये वह प्रशासक की जिम्मेदारी निभाने को तैयार हैं लेकिन अभी नहीं।

पढ़ें- बाइडन 78 वर्ष के हुए, अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्…

इस हरफनमौला खिलाड़ी ने पीटीआई-भाषा से बात करते हुए कहा, ‘‘मैंने इस समय पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) से जुड़ने के बारे में ज्यादा नहीं सोचा, लेकिन हां, क्यों नहीं? ’ लंका प्रीमियर लीग द्वारा कराये गये साक्षात्कार में अफरीदी ने कहा, ‘‘किसी दिन मैं पाकिस्तान क्रिकेट में अहम भूमिका निभाना चाहूंगा और खेल को कुछ वापस करना चाहूंगा। मैं पाकिस्तान क्रिकेट को सभी प्रारूपों में विश्व क्रिकेट में शीर्ष पर देखने के लिये कुछ भी करूंगा। ’’

पढ़ें- नवजात बच्चों पर बिल्लियों के हमले पर अस्पताल प्रबंधन ने मानी अपनी गलती, बचाव के लिए सभी उपाय किए जाने के दिए निर्देश

पाकिस्तानी क्रिकेट के बारे में बात करते हुए अफरीदी ने बर्खास्त किये गये टेस्ट कप्तान अजहर अली के प्रति सहानुभूति दिखायी और उनका कहना है कि आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड से हारने के बाद ऐसा होना ही था। पूर्व कप्तान ने कहा, ‘‘मैं अजहर के प्रति ज्यादा कठोर नहीं होना चाहता क्योंकि उसने अपनी कप्तानी में एक विरासत बनाने की कोशिश की। ’’

पढ़ें- छत्तीसगढ़ के 2 मत्स्य कृषकों को राष्ट्रीय सम्मान, 21…

उन्होंने कहा, ‘‘श्रीलंका के खिलाफ उनके शतक तथा श्रीलंका और बांग्लादेश दोनों के खिलाफ जीत के बावजूद आस्ट्रेलिया के खिलाफ श्रृंखला में हार और फिर इंग्लैंड से मिली हार प्रबंधन को अच्छी नहीं लगी। ’’ बाबर आजम को टेस्ट कप्तानी दिये जाने के संबंध में उन्होंने कहा, ‘‘बाबर का टी20 की कप्तान का रिकार्ड भी काफी अच्छा है इसलिये उसे एक मौका देते हैं और देखते हैं कि वह दबाव से निपटने में सक्षम होता है या नहीं। ’’