Dantewada Rape And Murder Attempt, image source: ibc24
दंतेवाड़ा: Dantewada Rape And Murder Attempt, दंतेवाड़ा के किरंदुल थाना क्षेत्र से चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ एक महिला की हत्या का प्रयास किया गया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश भी की गई। आरोपी जब दुष्कर्म में नाकाम हुआ तो उसने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में कोलगेट डाल दिया और इसके बाद उसकी हत्या करनी चाही ।
Attempt to rape and murder मिली जानकारी के अनुसार हत्या करने के लिए आरोपी लखमा कुंजाम का साथ उसकी पत्नी ने भी दिया । दोनों ने पहले गमछे से गाला घोंटा और पीड़िता को मृत समझकर मौके से भाग निकले। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस पूरे मामले के पीछे ज़मीन विवाद कारण बताया जा रहा है।
Dantewada Rape And Murder Attempt, घटना के संबंध में दर्ज रिपोर्ट में सामने आया है कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि पीड़िता का ही रिश्तेदार और उसकी पत्नी हैं। बताया जा रहा है कि पीड़िता का परिवार लंबे समय से ज़मीन के विवाद में उलझा हुआ था। इसी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस को गुमराह करने आरोपी ने ही थाने पहुँचकर मामला दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।