Dantewada News: छत्तीसगढ़ में महिला से रेप और हत्या की कोशिश, फिर प्राइवेट पार्ट में डाल दी ये चीज

Attempt to rape and murder: आरोपी जब दुष्कर्म में नाकाम हुआ तो उसने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में कोलगेट डाल दिया और इसके बाद उसकी हत्या करनी चाही ।

  •  
  • Publish Date - August 21, 2025 / 05:30 PM IST,
    Updated On - August 21, 2025 / 05:30 PM IST

Dantewada Rape And Murder Attempt, image source: ibc24

HIGHLIGHTS
  • पत्नी ने भी दिया आरोपी का साथ 
  • पीड़िता का ही रिश्तेदार और उसकी पत्नी है आरोपी
  • पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में डाल दिया कोलगेट

दंतेवाड़ा: Dantewada Rape And Murder Attempt,  दंतेवाड़ा के किरंदुल थाना क्षेत्र से चौंकाने वाली वारदात सामने आई है। यहाँ एक महिला की हत्या का प्रयास किया गया और उसके साथ दुष्कर्म की कोशिश भी की गई। आरोपी जब दुष्कर्म में नाकाम हुआ तो उसने पीड़िता के प्राइवेट पार्ट में कोलगेट डाल दिया और इसके बाद उसकी हत्या करनी चाही ।

पत्नी ने भी दिया आरोपी का साथ

Attempt to rape and murder मिली जानकारी के अनुसार हत्या करने के लिए आरोपी लखमा कुंजाम का साथ उसकी पत्नी ने भी दिया । दोनों ने पहले गमछे से गाला घोंटा और पीड़िता को मृत समझकर मौके से भाग निकले। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, इस पूरे मामले के पीछे ज़मीन विवाद कारण बताया जा रहा है।

पीड़िता का ही रिश्तेदार और उसकी पत्नी है आरोपी

Dantewada Rape And Murder Attempt, घटना के संबंध में दर्ज रिपोर्ट में सामने आया है कि आरोपी कोई और नहीं बल्कि पीड़िता का ही रिश्तेदार और उसकी पत्नी हैं। बताया जा रहा है कि पीड़िता का परिवार लंबे समय से ज़मीन के विवाद में उलझा हुआ था। इसी रंजिश के चलते घटना को अंजाम दिया गया। पुलिस को गुमराह करने आरोपी ने ही थाने पहुँचकर मामला दर्ज कराया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

read more:  अश्लील मैसेज करके अभिनेत्री को होटल में बुला रहे थे कांग्रेस नेता राहुल! एक्ट्रेस के खुलासे पर बीजेपी हुई हमलावर 

read more: Reliance Foundation Scholarships: 5100 छात्रों को रिलायंस फाउंडेशन स्कॉलरशिप की सौगात, होनहार के सपनों को मिलेगी नई उड़ान