Shoaib Akhtar Angry : ‘बाप-बाप होता है’ टीम इंडिया के स्टार प्लेयर ने कही थी ये बात तो खौल उठा था शोएब अख्तर का खून, कहा- मेरे सामने होता तो…

टीम इंडिया के स्टार प्लेयर ने कही थी ये बात तो खौल उठा था शोएब अख्तर का खून : Cricketer Shoaib Akhtar got Angry on Sehwag Comment

  •  
  • Publish Date - August 30, 2022 / 04:05 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:03 PM IST

Cricketer Shoaib Akhtar got Angry एशिया कप 2022 में भारत बनाम पाकिस्तान मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी ने कट्टर प्रतिद्वंद्वी को 5 विकेट से हराया। इसके बाद से सोशल मीडिया पर एक एक वाक्य फिर वायरल हो गया है। वाक्य है ‘बाप बाप होता है, बेटा बेटा होता है’। यह वाक्य वीरेंद्र सहवाग द्वारा एक क्रिकेट मैच में पाकिस्तान के दिग्गज खिलाड़ी शोएब अख्तर को कहा गया था। जब भी भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होता है, यह वाक्य सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर जाता है।

Read more : भयानक हादसाः ट्रक और बस की जबरदस्त टक्कर, सड़क पर ही बिछ गई 16 लोगों की लाश, मची अफरातफरी

Cricketer Shoaib Akhtar got Angry हाल ही में टीवी समाचार की एक बहस में जब शोएब अख्तर सामने इस किस्से का जिक्र आया तो वह पूरी तरह से भड़क गए। एंकर ने ‘बाप बाप होता है, बेटा बेटा होता है’ वाला डायलॉग बोलते हुए अख्तर से कोई ऐसा ही और किस्सा सुनाने को कहा। अख्तर ने इस वाक्य को सुनने के बाद कहा कि उन्हें याद नहीं है कि भारत के पूर्व क्रिकेटर ने ऐसा कहा था। इसी के साथ अख्तर ने एंकर से आपसी सम्मान के स्तर को बनाए रखने और क्रिकेट के खेल के बारे में

Read more :  आफत के बाद सरकार की ओर से आई राहत, बाढ़ प्रभावितों के लिए किया बड़ा ऐलान

शोएब अख्तर ने कहा, ”पहली चीज, अगर ये चीज उसने मेरे मुंह पर बोली होती तो वो बचता नहीं। मुझे नहीं पता कि उन्होंने यह कब और कहां कहा। मैंने उनसे एक बार बांग्लादेश में भी पूछा था कि उन्होंने ऐसा कहा या नहीं तो उन्होंने इनकार कर दिया। दूसरे, हमें इन मौकों का जश्न मनाना चाहिए और ऐसा करने के बजाय क्रिकेट के बारे में बात करनी चाहिए। मैं भारत का बहुत सम्मान करता हूं, मैं आपका भी सम्मान करता हूं और मैं कभी ऐसी बातें नहीं कहता जिससे दोनों देशों के बीच मतभेद पैदा हो जाए।”

Read more : शहर विकास के मुद्दे में नगर विधायक शैलेष पांडेय ने नगर निगम आयुक्त से की चर्चा, लिया ये फैसला

यह पहली बार नहीं था जब शोएब अख्तर ने इस बात से इनकार किया कि सहवाग ने कभी ऐसा बयान दिया है। दो साल पहले पाकिस्तान के अरे न्यूज के साथ एक इंटरव्यू के दौरान भी उन्होंने इसी तरह से प्रतिक्रिया दी थी। अख्तर ने कहा, ”क्या मुझसे ऐसा कुछ कहने के बाद भी वह बच पाएगा? क्या मैं उसे छोड़ दूंगा? मैं उसे मैदान पर और फिर होटल में पीटता। यह बनाई हुई कहानी है।”