दबंग दिल्ली ने यूटीटी के पहले मैच में जयपुर पैट्रियट्स को हराया

दबंग दिल्ली ने यूटीटी के पहले मैच में जयपुर पैट्रियट्स को हराया

  •  
  • Publish Date - May 31, 2025 / 08:38 PM IST,
    Updated On - May 31, 2025 / 08:38 PM IST

अहमदाबाद, 31 मई (भाषा) पूर्व चैंपियन दबंग दिल्ली टीटीसी ने शनिवार को अल्टीमेट टेबल टेनिस (यूटीटी) के पहले मैच में जयपुर पैट्रियट्स को 11-4 से हराकर शनिवार को यहां अपने अभियान का शानदार आगाज किया।

सिंगापुर के क्वेक इजाक ने एक गेम से पिछड़ने के बाद पुरुष एकल के शुरुआती मुकाबले में अमेरिका के कनक झा को 2-1 (5-11 11-5 11-9) से हराकर 2018 की चैंपियन दबंग दिल्ली को बढ़त दिलाई।

भारत की अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी श्रीजा अकुला ने महिला एकल में स्पेन की मारिया जियाओ पर 2-1 (4-11 11-9 11-10) से जीत के साथ जयपुर पैट्रियट्स की मैच में वापसी कराई।

अनुभवी भारतीय खिलाड़ी साथियान ज्ञानसेकरन ने जियाओ के साथ मिलकर दबंग दिल्ली के लिए मिश्रित युगल मैच में झा और अकुला की जोड़ी को 3-0 (11-6 11-10 11-6) से हराया।

इस ओलंपियन ने इसके बाद पुरुष एकल के दूसरे मुकाबले में जीत चंद्र के खिलाफ 3-0 (11-6 11-7 11-6) की आसान जीत दर्ज की।

दीया चिताले ने महिला एकल के दूसरे मुकाबले में नीदरलैंड की ब्रिट एर्लैंड को 2-1 (11-8, 11-7, 8-11) से हराकर मैच पर दिल्ली का दबदबा कायम किया।

भाषा आनन्द नमिता

नमिता