Rahul Dravid will not be the head coach of Team India?
नईदिल्ली। Deepak Hooda dropped the playing XI एशिया कप में रविवार यानी 28 अगस्त को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को करारी हार दिलाई है। टीम इंडिया के इतने जबरदस्त प्रदर्शन से पूरा देश झूम उठा है। टीम इंडिया अब एक और खिलाड़ी को शामिल किया है। जानकारी के अनुसार टीम में राहुल द्रविड़ की वापसी हुई है और एक खिलाड़ी को पाकिस्तान के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर कर दिया है।
Deepak Hooda dropped the playing XI जानकारी के अनुसार टीम इंडिया ने पाकिस्तान के खिलाफ दीपक हुड्डा को प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया है। उनके जगह राहुल द्रविड़ को मौका दिया गया है। लेकिन दीपक हुड्डा वो खिलाड़ी है, जो चंद गेंदों में मैच पलट सकता है।
दीपक हुड्डा ने अपने दम पर टीम इंडिया को कई मैच जिताए है। लेकिन अब दीपक हुड्डा के करियर पर पावरब्रेक लगते नजर आ रहा है। आपको बता दें कि दीपक हुड्ड घातक खिलाड़ी और तेज गेंदबाज में माहिर प्लेयर है। उनकी क्लासिक बैटिंग के लोग दिवाने है। वहीं गेंदबाजी में भी का किफायती है। टी20 क्रिकेट में उनके चार ओवर हार और जीत का अंतर तय करते हैं।