देवांक ने बंगाल वारियर्स को तेलुगू टाइटंस पर जीत दिलाई

देवांक ने बंगाल वारियर्स को तेलुगू टाइटंस पर जीत दिलाई

  •  
  • Publish Date - October 15, 2025 / 10:27 PM IST,
    Updated On - October 15, 2025 / 10:27 PM IST

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा ) देवांक के शानदार प्रदर्शन के दम पर बंगाल वारियर्स ने प्रो कबड्डी लीग के मैच में बुधवार को तेलुगू टाइटंस को टाइब्रेकर में हराया ।

देवांक ने इस सत्र में 14वां सुपर 10 लगाकर त्यागराज स्टेडियम में खेले गए मैच में टीम को जीत दिलाई ।

मुकाबले की शुरूआत बराबरी पर हुई लेकिन देवांक ने सुपर रेड के जरिये तीन अहम अंक दिलाकर वारियर्स को बढत दिला दी और अंत तक दबदबा बनाये रखा ।

भाषा मोना

मोना