दीक्षा स्कॉटिश ओपन में 48वें स्थान पर

दीक्षा स्कॉटिश ओपन में 48वें स्थान पर

  •  
  • Publish Date - July 27, 2025 / 04:07 PM IST,
    Updated On - July 27, 2025 / 04:07 PM IST

नॉर्थ आयशर (स्कॉटलैंड), 27 जुलाई (भाषा) भारतीय गोल्फर दीक्षा डागर 2025 आईएसपीएस हांडा महिला स्कॉटिश ओपन गोल्फ टूर्नामेंट के तीसरे दौर के बाद 11 स्थान के फायदे से संयुक्त रूप से 48वें स्थान पर हैं।

लेडीज यूरोपीय टूर पर दो बार की विजेता 24 साल की दीक्षा ने तीसरे दौर में दो बर्डी और एक बोगी से एक अंडर 71 का स्कोर बनाया। वह दूसरे दौर के बाद संयुक्त रूप से 59वें स्थान पर थीं।

टूर्नामेंट में हिस्सा ले रही दो अन्य भारतीय प्रणवी उर्स और त्वेसा मलिक इससे पहले कट हासिल करने में नाकाम रहीं।

इंग्लैंड की लोटी वोएड ने तीसरे दौर में पांच अंडर 67 के स्कोर से दो शॉट की बढ़त बना ली है।

भाषा सुधीर नमिता

नमिता