पेरिस, 28 सितंबर (एपी) चेक गणराज्य की सातवीं वरीय पेत्रा क्वितोवा ने सोमवार को सीधे सेटों में ओसियेन डोडिन को हराकर फ्रेंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल के दूसरे दौर में जगह बनाई।
दो बार की विंबलडन चैंपियन और दुनिया की 11वें नंबर की खिलाड़ी क्वितोवा ने रोलां गैरो पर पहले दौर के मुकाबले में 6-3, 7-5 से जीत दर्ज की।
कोर्ट फिलिप चेटरियर की नई छत के नीचे खेले हुए इस मुकाबले में दुनिया की 118वें नंबर की खिलाड़ी डोडिन के खिलाफ हालांकि क्वितोवा की राह आसान नहीं रही विशेषकर दूसरे सेट में। डोडिन ने फोरहैंड बाहर मारकर अपनी सर्विस गंवाई। ये दोनों खिलाड़ी पहली बार आमने सामने थीं।
इस कोर्ट पर छत होने के कारण मुकाबला चलता रहा जबकि बाहरी कोर्टों पर बारिश के कारण मुकाबले देर से शुरू हुए।
एपी सुधीर पंत
पंत