भुवनेश्वर, 28 जनवरी (भाषा) कोलकाता का मशहूर क्लब ईस्ट बंगाल क्लेटन सिल्वा के निर्णायक गोल की बदौलत रविवार को यहां रोमांचक फाइनल में ओडिशा एफसी पर 3-2 की जीत से सुपर कप चैम्पियन बना।
दोनों टीम को गोल करने के कई मौके मिले लेकिन नियमित समय में मुकाबला 2-2 से बराबर रहा। इसके बाद एक्स्ट्रा टाइम के पहले हाफ के अंत में भी दोनों बराबरी पर थीं।
ब्रोजील के क्लेटन ने 111वें मिनट में ईस्ट बंगाल के लिए विजयी गोल दागा जिससे टीम के खिलाड़ी खुशी से झूमने लगे और प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ियों को सदमा लगा।
क्लेटन ने ओडिशा के गोलकीपर की गलती का फायदा उठाते हुए महत्वपूर्ण मौके पर बायें पैर से शॉट लगाकर गोल किया।
ओडिशा एफसी ने फिर बचे हुए समय में बराबरी हासिल करने की कोशिश की लेकिन ईस्ट बंगाल का डिफेंस दमदार रहा।
विजेता ईस्ट बंगाल की टीम को अब एएफसी 2023-24 सत्र के प्रतिष्ठित एशियाई चैम्पियंस लीग 2 शुरूआती चरण में खेलने क लिए नामांकित किया जायेगा।
ईस्ट बंगाल के लिए नंध कुमार सेकर ने 51वें और सॉल क्रेस्पो ने 62वें मिनट में
जबकि ओड़िशा के लिए डिएगो मौरिसियो ने 39वें और अहमद जाहोउ ने 90+9वें मिनट में गोल किये।
भाषा नमिता
नमिता