कुलदीप यादव को पहले टेस्ट से बाहर किए जाने पर इंजीनियर हैरान

कुलदीप यादव को पहले टेस्ट से बाहर किए जाने पर इंजीनियर हैरान

  •  
  • Publish Date - June 20, 2025 / 09:56 PM IST,
    Updated On - June 20, 2025 / 09:56 PM IST

नयी दिल्ली, 20 जून (भाषा) पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज फारुख इंजीनियर ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट से कुलदीप यादव को बाहर किए जाने पर हैरानी व्यक्त करते हुए इस भारतीय स्पिनर को ऐसा ‘ट्रम्प कार्ड’ बताया जिसे श्रृंखला के सभी पांच मैच में इस्तेमाल किया जाना चाहिए।

भारत ने लीड्स के हेडिंग्ले में श्रृंखला के पहले मैच के लिए चार तेज गेंदबाजों और अनुभवी हरफनमौला रविंद्र जडेजा के रूप में एकमात्र स्पिनर को चुना।

इंजीनियर (87 वर्ष) ने शुरुआती टेस्ट के पहले दिन शुक्रवार को पीटीआई से कहा, ‘‘मैं चाहता था कि कुलदीप यादव अंतिम एकादश में हों। वह जसप्रीत बुमराह के साथ आपका ‘ट्रम्प कार्ड’ है, मैं उसे चुनता। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘वह एक बेहतरीन गेंदबाज है इसलिए इंग्लैंड के बल्लेबाजों को उसे खेलने में दिक्कत होगी। इसलिए मैं उसे सभी पांच मैच में खिलाता। ’’

भारत के लिए 1961 से 1975 के बीच 46 टेस्ट मैच खेलने वाले इंजीनियर ने नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल का भी समर्थन किया।

उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोगों ने शुभमन को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि उसने इंग्लैंड में रन नहीं बनाए हैं या वह अपनी तकनीक के कारण इंग्लैंड में रन नहीं बना सकता है। लेकिन मैं इससे असहमत हूं क्योंकि वह एक बेहतरीन खिलाड़ी है।’’

वह 2025 इंडियन प्रीमियर लीग सत्र के दौरान गिल के नेतृत्व से विशेष रूप से प्रभावित थे जिसमें इस सलामी बल्लेबाज ने गुजरात टाइटन्स को एलिमिनेटर तक पहुंचाया था।

इंजीनियर ने कहा, ‘‘शुभमन को आईपीएल के बाद यह कप्तानी मिली है। उन्होंने आईपीएल में अपनी टीम की बहुत अच्छी कप्तानी की। मुझे लगा कि उन्होंने संयम दिखाया और सही फैसले लिए। ’’

भाषा नमिता

नमिता