Euro 2020 quarterfinals Updates : जर्मनी को हराकर इंग्लैंड यूरो 2020 के क्वार्टर फाइनल में

Euro 2020 quarterfinals Updates : जर्मनी को हराकर इंग्लैंड यूरो 2020 के क्वार्टर फाइनल में

  •  
  • Publish Date - June 30, 2021 / 04:55 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:26 PM IST

Euro 2020 quarterfinals Updates 

लंदन, 30 जून (एपी) रहीम स्टर्लिंग और कप्तान हैरी केन के दूसरे हाफ में दागे गोलों की बदौलत इंग्लैंड ने मंगलवार को यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप में जर्मनी को 2-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

अंतिम 16 के मुकाबले में वेम्बले स्टेडियम में इंग्लैंड की ओर से स्टर्लिंग ने 75वें मिनट और केन ने 86वें मिनट में गोल दागा। केन का यूरो 2020 में यह पहला गोल है जिससे विश्व कप 2018 के गोल्डन बूट विजेता के ऊपर से दबाव कुछ कम हुआ होगा।

यह मैच टीम के कोच गैरेथ साउथगेट के लिए काफी भावनात्मक रहा। 25 साल पहले ओल्ड वेम्बले स्टेडियम में साउथगेट पेनल्टी पर गोल करने से चूक गए थे जिससे इंग्लैंड की टीम यूरो 1996 के फाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही थी।

Euro 2020 quarterfinals Updates

उस मुकाबले में इंग्लैंड के गोलकीपर की भूमिका निभा रहे डेविड सीमैन भी मंगलवार को दर्शकों के बीच मौजूद थे।

वेम्बले स्टेडियम में प्रिंस विलियम, उनकी पत्नी केट और सात साल का बेटा जॉर्ज भी प्री क्वार्टर फाइनल मुकाबला देखने पहुंचे थे। पूर्व कप्तान डेविड बैकहम और एड शीरन भी दर्शकों के बीच वीआईपी स्टैंड में मौजूद थे।

क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड का सामना युक्रेन से होगा।

एपी सुधीर

सुधीर