Cricketrs banned for PSL: आईपीएल के अलावा कोई क्रिकेट लीग नहीं खेल सकेंगे इस देश के खिलाड़ी, PSL खेलने पर भी बोर्ड ने लगाई रोक

Cricketrs banned for PSL इस पॉलिसी में खिलाड़ी को एक साथ चलने वाली दो लीगों में भी खेलने की मनाही है। उदाहरण के तौर पर, पहले अगर एक लीग में खिलाड़ी की टीम बाहर हो जाती है तो वह तुरंत उसी समय चल रही दूसरी लीग में जाकर जुड़ जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा।

  •  
  • Publish Date - December 1, 2024 / 05:13 PM IST,
    Updated On - December 1, 2024 / 05:14 PM IST

eng vs aus ODI match | Image Credit- ESPNCrickinfo.com

England Cricket board banned their players from participating in PSL: लंदन। भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी के पास देश-दुनिया से कई बड़े ऑफर आते है। हर देश उन्हें अपने यहां होने वाले क्रिकेट लीग में शामिल करना चाहता है। भारतीय क्रिकेट फैंस के प्रति दुनियाभर में दीवानगी इतनी ज्यादा है कि लीग टूर्नामनेट्स में उन्हें मुंहमांगी रकम देने की बात कही जाती है। हालांकि बीसीसीआई के नियमों के मुताबिक़ कोई भारतीय खिलाड़ी जब तक अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट संन्यास नहीं ले लेता वह दूसरे देश के घरेलु क्रिकेट स्पार्धा का हिस्सा नहीं बन सकता। न ही प्लेयर के तौर पर बल्कि कोच या फिर दूसरे सपोर्टिंग स्टाफ के रूप में वह इन लीग में सेवाएं नहीं दे सकता।

Read More: ‘फिक्की इंडिया स्पोर्ट्स अवार्ड्स 2024’ में शीतल देवी, अनमोल खर्ब, आयुष म्हात्रे चमके

भारतीय खिलाड़ी पहले ही प्रतिबंधित

England Cricket board banned their players from participating in PSL: यही वजह है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा और जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ी सिर्फ आईपीएल खेलते ही नजर आते हैं। यहाँ तक कि एमएस धोनी भी किसी और देश की क्रिकेट स्पर्धा में हिस्सेदारी नहीं करते।

PSL खेलने पर पूरी तरह रोक

England Cricket board banned their players from participating in PSL: अब इसी तरह का एक बड़ा फैसला इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने लिया है जिससे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को तगड़ा नुकसान हो सकता है। इंग्लैंड ने अपने खिलाड़ियों को पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) में खेलने से बैन कर दिया है। ईसीबी ने नई पॉलिसी बनाई है जिसमें ये फैसला लिया गया है। ईसीबी के नए नियम के मुताबिक उसके खिलाड़ी इंग्लिश समर के दौरान पीएसएल सहित दुनिया भर की तमाम लीगों में नहीं खेल सकते। ईसीबी ने इसके पीछे अपने घरेलू क्रिकेट को बचाने की सोच बताई है। इंग्लिश समर के दौरान इंग्लैंड में काउंटी चैंपियनशिप, विटालिटी ब्लास्ट और द हंड्रेड जैसे टूर्नामेंट खेले जाते हैं।

Raed Also: हॉकी इंडिया ने एशिया कप के लिए 20 सदस्यीय जूनियर महिला टीम की घोषणा की

ECB ने जारी की नई गाइडलाइंस

England Cricket board banned their players from participating in PSL: इस पॉलिसी में खिलाड़ी को एक साथ चलने वाली दो लीगों में भी खेलने की मनाही है। उदाहरण के तौर पर, पहले अगर एक लीग में खिलाड़ी की टीम बाहर हो जाती है तो वह तुरंत उसी समय चल रही दूसरी लीग में जाकर जुड़ जाते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। नई गाइडलाइंस के मुताबिक सीमित ओवरों के अनुबंधित खिलाड़ी पीएसएल या एक साथ दो लीगों में खेल सकते हैं। लेकिन जिन खिलाड़ियों का बोर्ड के साथ करार है जिसमें फर्स्ट क्लास क्रिकेट भी शामिल है उन्हें एनओसी नहीं दी जाएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp