लंदन, नौ नवंबर ( एपी ) ओली वाटकिंस के तीन मिनट में दो गोल की मदद से एस्टोन विला ने प्रीमियर लीग फुटबॉल मैच में आर्सनल को 3 . 0 से हरा दिया ।
आर्सनल की आठ मैचों में यह चौथी हार है । वाटकिंस ने दूसरे हाफ में दोनों गोल किये जबकि आर्सनल के बुकायो साका ने एक आत्मघाती गोल दागा ।
विला इस जीत के बाद छठे स्थान पर है और उसका एक मैच बाकी है । आर्सनल 11वें स्थान पर खिसक गई है ।
एपी मोना
मोना