इरानी और वावसोरी की इटली की जोड़ी बनी फ्रेंच ओपन की मिश्रित युगल चैंपियन

इरानी और वावसोरी की इटली की जोड़ी बनी फ्रेंच ओपन की मिश्रित युगल चैंपियन

  •  
  • Publish Date - June 5, 2025 / 08:33 PM IST,
    Updated On - June 5, 2025 / 08:33 PM IST

पेरिस पांच जून (एपी) इटली की तीसरी वरीयता प्राप्त सारा इरानी और एंड्रिया वावसोरी की जोड़ी ने फ्रेंच ओपन के मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में चौथी वरीयता प्राप्त टेलर टाउनसेंड और इवान किंग की अमेरिका की जोड़ी को शिकस्त देकर खिताब अपने नाम किया।

इटली की जोड़ी ने बृहस्पतिवार को यहां सीधे सेटों में 6-4, 6-2 से आसान जीत दर्ज की।

पिछले साल अमेरिकी ओपन जीतने के बाद यह उनका दूसरा बड़ा खिताब था।

इरानी के लिए पेरिस में यह दूसरा बड़ा खिताब है। उन्होंने पिछले साल हमवतन जैस्मीन पाओलिनी के साथ महिला युगल में ओलंपिक स्वर्ण जीता था।

एपी आनन्द सुधीर

सुधीर