यूरो 2020 : फ्लाप रहे हेन , इंग्लैंड और स्कॉटलैंड ने गोलरहित ड्रॉ खेला

यूरो 2020 : फ्लाप रहे हेन , इंग्लैंड और स्कॉटलैंड ने गोलरहित ड्रॉ खेला

  •  
  • Publish Date - June 19, 2021 / 06:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:52 PM IST

लंदन, 19 जून ( भाषा ) प्रीमियर लीग में सर्वाधिक गोल करने वाले हैरी केन अपने फॉर्म को बरकरार नहीं रख सके और यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के मैच में स्कॉटलैंड ने इंग्लैंड को गोलरहित बराबरी पर रोका ।

इंग्लैंड के कप्तान केन गेंद को छू भी नहीं सके लेकिन कोच जेरेथ साउथगेट ने 74 मिनट तक उन्हें मैदान पर रखा । यह क्लब और देश के लिये इस सत्र का उनका 60वां मैच था ।

उन्होंने कहा ,‘‘यह कठिन मैच था । स्कॉटलैंड का डिफेंस काफी अच्छा था ।’’

इंग्लैंड को अब मंगलवार को चेक गणराज्य से खेलना है जबकि स्कॉटलैंड की टक्कर क्रोएशिया से होगी ।

एपी मोना

मोना