कोझिकोड, 14 अप्रैल (भाषा) एफसी गोवा ने 90वें मिनट में कप्तान इकेर गुआरोतजेना के गोल से शुक्रवार को यहां सुपर कप फुटबॉल टूर्नामेंट में गोकुलम केरला को शिकस्त दी।
यह एफसी गोवा की टूर्नामेंट में पहली जीत थी जिससे उसकी सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार हैं।
स्टार फारवर्ड नोआह सादोयूई और इकेर की जोड़ी ने मिलकर गोवा एफसी को पूरे तीन अंक दिलाये।
भाषा नमिता
नमिता