समरकंद (उजबेकिस्तान), 13 सितंबर (भाषा) भारतीय ग्रैंडमास्टर निहाल सरीन की कैंडिडेट्स टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई करने की उम्मीदों को करारा झटका लगा जब फिडे ग्रैंड स्विस शतरंज के नौवें दौर में उन्हें फ्रांस के अलीरजा फिरोजा ने हरा दिया ।
टूर्नामेंट के अब दो ही दौर बाकी हैं और निहाल के छह अंक हैं । उन्हें शीर्ष दो में रहने के लिये बाकी दोनों मुकाबले जीतने होंगे ताकि कैंडिडेट्स के लिये उपलब्ध आठ कोटा स्थानों में से एक हासिल कर सकें ।
भारत के आर प्रज्ञानानंदा को अमेरिका के अवंडर लियांग ने ड्रॉ पर रोका और उन्हें भी शीर्ष दो में रहने के लिये चमत्कारिक प्रदर्शन करना होगा । वैसे प्रज्ञानानंदा कैंडिडेट्स के लिये क्वालीफाई कर सकते हैं क्योंकि इस साल निकटतम प्रतिद्वंद्वियों से टूर्नामेंट स्कोर के मामले में वह काफी आगे हैं ।
भारत की उम्मीदें ओपन पर्ग में निहाल और अर्जुन एरिगेसी पर टिकी हैं । अर्जुन ने अमेरिका के सैमुअल सेवियान को हराया ।
अलीरजा, जर्मनी के विंसेंट केमेर और मथियास ब्लूबाम और नीदरलैंड के अनीश गिरी के साथ शीर्ष पर हैं । उनके बाद निहाल और अर्जुन के साथ कई खिलाड़ी हैं ।
भारत के डी गुकेश ने आर्मेनिया के रॉबर्ट एच से ड्रॉ खेला ।
महिला वर्ग में आर वैशाली ने चीन की यूशिन सोंग से ड्रॉ खेला और वह संयुक्त दूसरे स्थान पर हैं ।
भाषा
मोना
मोना