समरकंद (उज्बेकिस्तान), सात सितंबर (भाषा) ग्रैंडमास्टर आर वैशाली ने जर्मनी की दिनारा वैगनर के साथ ड्रॉ खेला लेकिन यह भारतीय रविवार को फिडे महिला ग्रैंड स्विस के चौथे दौर के बाद रूस की कैटरीना लागनो के साथ संयुक्त बढ़त बनाए हैं।
लागनो ने सफेद मोहरो से खेलते हुए चीन की युक्सिन सोंग को हराया। अब पांचवें दौर में वैशाली और लागनो के बीच मुकाबला बेहद अहम होगा क्योंकि भारतीय खिलाड़ी सफेद मोहरों से खेलेंगी।
ओपन वर्ग में शीर्ष वरीयता प्राप्त आर प्रज्ञानानंदा को दुनिया के सबसे युवा ग्रैंडमास्टर अमेरिका के अभिमन्यु मिश्रा ने 57 चाल में बराबरी पर रोका।
वहीं भारतीयों के बीच हुए मुकाबले में विश्व चैंपियन डी गुकेश ने अर्जुन एरिगेसी के साथ 46 चाल में ड्रा खेला।
अभी स्विस टूर्नामेंट में सात दौर बाकी हैं। ईरान के परम मघसूदलू ने स्थानीय खिलाड़ी नोदिरबेक अब्दुसत्तोरोव के साथ कड़े मुकाबले में ड्रॉ खेलकर आधे अंक की बढ़त बरकरार रखते हुए 3.5 अंक हासिल कर लिए हैं।
ओपन वर्ग में गत विजेता विदित गुजराती ने भी यूक्रेन के अनुभवी वासिल इवानचुक को हराकर वापसी की है।
विदित, एरिगेसी, गुकेश और प्रज्ञानानंदा तीन अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।
भाषा नमिता
नमिता